कृषि निर्यात सुविधा केंद्र के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. यह केंद्र कृषि क्षेत्र में निर्यातकों के लिये वन-स्टॉप-शॉप के रूप में कार्य करेगा।
2. इसे नाबार्ड के सहयोग से वाराणसी में शुरू किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
केवल 1
केवल 2
1 और 2 दोनों
न तो 1, न ही 2
उत्तर : (a)
व्याख्या-
• ‘महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज़ एंड एग्रीकल्चर' (MCCIA) ने 'राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक’ (NABARD) के सहयोग से पुणे में भारत का पहला ‘कृषि निर्यात सुविधा केंद्र’ शुरू किया है।
• यह केंद्र कृषि क्षेत्र में निर्यातकों के लिये वन-स्टॉप-शॉप के रूप में कार्य करेगा और वैश्विक मानकों के आधार पर कृषि निर्यात को बढ़ावा देगा।
• यह केंद्र निर्यातकों को कीटनाशकों के उपयोग, अवशिष्ट प्रबंधन, संभावित आयातक देशों को वरीयता, गुणवत्ता मानकों, निर्यात उन्मुख उत्पादन हेतु बाग प्रबंधन, कटाई के समय एवं तरीके, उत्पादन तकनीक, ग्रीनहाउस उत्पादन, पैकेजिंग आदि के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
• यह केंद्र कृषि निर्यात से संबंधित पहलुओं पर जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा कार्यशालाओं का आयोजन करेगा।
• यह निर्यातकों के लिये कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) की योजनाओं तथा सहायता प्राप्ति प्रक्रिया और
केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।
इस प्रकार, कथन 1 सही है, जबकि कथन 2 गलत है। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।
विधान परिषद् के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. किसी राज्य में विधान परिषद् के गठन हेतु राज्य की विधानसभा द्वारा कोई संकल्प सामान्य बहुमत से पारित किया जाता है।
2. विधान परिषद् के सृजन अथवा समाप्ति के संदर्भ में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार संसद के पास होता है।
3. किसी राज्य की विधान परिषद् के सदस्यों की कुल संख्या किसी भी दशा में 60 से कम नहीं होनी चाहिये।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
केवल 1 और 2
केवल 2
केवल 1 और 3
केवल 2 और 3
उत्तर: (b)
व्याख्या :
• भारतीय संविधान में राज्य विधानमंडल के अंतर्गत उच्च सदन के रूप में विधान परिषद् (वैकल्पिक) के गठन की अनुमति दी गई है।
• संविधान के अनुच्छेद 169 के अंतर्गत, यदि किसी राज्य में विधान परिषद् का सृजन अथवा उत्सादन करने हेतु, इस आशय से राज्य की विधानसभा द्वारा कोई संकल्प विशेष बहुमत (2/3) से पारित किया जाता है, तो संसद विधि द्वारा राज्य में विधान परिषद् का सृजन अथवा उत्सादन कर सकती है।
• विदित है कि विधानसभा के सुझावों पर विधान परिषद् के सृजन अथवा समाप्ति के संदर्भ में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार संसद के पास होता है।
• अनुच्छेद 171 (1) के अनुसार, किसी राज्य की विधान परिषद् के सदस्यों की कुल संख्या, उस राज्य की विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के एक-तिहाई से अधिक नहीं होनी चाहिये।
• किसी राज्य की विधान परिषद् के सदस्यों की कुल संख्या किसी भी दशा में चालीस से कम नहीं होगी।
इस प्रकार, कथन 1 और 3 गलत हैं, जबकि कथन 2 सही है। अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।
प्लाज़्मा के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. प्लाज़्मा कोशिकाओं द्वारा मुक्त अपशिष्ट को शरीर से बाहर करने में मदद करता है।
2. प्लाज़्मा में पानी, लवण तथा एंज़ाइम शामिल होते हैं।
3. प्लाज़्मा का उपयोग गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार में किया जाता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
केवल 1 और 3
केवल 1 और 2
केवल 3
1, 2 और 3
उत्तर : (d)
व्याख्या-
• प्लाज़्मा हमारे शरीर का सबसे बड़ा घटक है, शरीर का आधे से अधिक हिस्सा (लगभग 55%) प्लाज़्मा है। यह हल्के पीले रंग का तरल पदार्थ है। इसमें पानी, लवण तथा एंज़ाइम शामिल होते हैं।
• प्लाज़्मा का मुख्य कार्य शरीर के विभिन्न भागों को आवश्यकता पड़ने पर पोषक तत्त्वों तथा हार्मोन्स की आपूर्ति करना है। कोशिकाएँ अपने अपशिष्ट पदार्थ को प्लाज़्मा में छोड़ देती हैं, प्लाज़्मा इन अपशिष्ट पदार्थों को शरीर से बाहर कर देता है।
• इसका उपयोग गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार में किया जाता है।
इस प्रकार, कथन 1, 2 और 3 सही हैं। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. यह लोक सेवकों की बर्खास्तगी अथवा पद से हटाए जाने से संबंधित है।
2. इसके तहत प्रदान किये गए सुरक्षात्मक उपाय केवल सिविल सेवकों पर लागू होते हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
केवल 1
केवल 2
1 और 2 दोनों
न तो 1, न ही 2
उत्तर: (c)
व्याख्या-
• हाल ही में, मुंबई पुलिस आयुक्त ने एक पुलिस अधिकारी को विभागीय जाँच के बगैर संविधान के अनुच्छेद 311(2)(b) के तहत सेवा से बर्खास्त कर दिया था। यह अनुच्छेद लोक सेवकों की बर्खास्तगी अथवा पद से हटाए जाने से संबंधित है।
• अनुच्छेद 311 (1) के अंतर्गत यह प्रावधान है कि अखिल भारतीय सेवा या राज्य सरकार के किसी भी सरकारी कर्मचारी को उसकी नियुक्ति करने वाले प्राधिकारी के अधीनस्थ किसी अन्य प्राधिकारी द्वारा बर्खास्त या पदच्युत नहीं किया जा सकता।
• अनुच्छेद 311 (2) के अनुसार, किसी सिविल सेवक को, ऐसी जाँच के पश्चात् ही, जिसमें उसे अपने विरुद्ध आरोपों की सूचना दे दी गई है और उन आरोपों के संबंध में सुनवाई का उपयुक्त अवसर दे दिया गया है, पदच्युत किया जाएगा या उसकी रैंक में कमी की जाएगी, अन्यथा नहीं।
• अनुच्छेद 311 के तहत संघ की सिविल सेवा, अखिल भारतीय सेवा, राज्य सिविल सेवा, संघ या राज्य के अधीन सिविल पद धारण करने वाले व्यक्तियों को संरक्षण प्रदान किया गया है। हालाँकि अनुच्छेद 311 (2) में कुछ अपवादों का भी उल्लेख किया गया है।
• ध्यातव्य है कि अनुच्छेद 311 के तहत प्रदान किये गए सुरक्षात्मक उपाय केवल सिविल सेवकों पर लागू होते हैं, रक्षाकर्मियों पर लागू नहीं।
इस प्रकार, दोनों कथन सही हैं। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
हाल ही में, सेबी द्वारा 'स्पॉट गोल्ड एक्सचेंज' स्थापित करने के लिये प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। इस संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. इसमें सोने का कारोबार ‘इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट’ के रूप में किया जाएगा।
2. ‘इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट की खरीद के समय प्रतिभूति लेन-देन कर और एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर लगाया जाएगा।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही नहीं है/हैं?
केवल 1
केवल 2
1 और 2 दोनों
न तो 1, न ही 2
उत्तर: (d)
व्याख्या-
• हाल ही में, सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने 'स्पॉट गोल्ड एक्सचेंज' स्थापित करने के लिये एक रूपरेखा का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है।
• इसमें सोने का कारोबार ‘इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट’ (Electronic Gold Receipt) के रूप में किया जाएगा, जिससे घरेलू बाज़ार में प्रचलित मूल्य खोज को अधिक पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी।
• गोल्ड एक्सचेंज बनाने का उद्देश्य भारत को 'प्राइस टेकर' की बजाय 'प्राइस सेटर' के रूप में स्थापित करना है।
• स्पॉट गोल्ड एक्सचेंज के तीन चरण होंगे-
★ पहले चरण में एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर सोने (स्थानीय रूप से निर्मित अथवा आयातित) की डिलीवरी की इच्छुक इकाई को सेबी के विनियमित वॉल्ट मैनेजर से संपर्क करना होगा और उसे फिज़िकल गोल्ड को जमा कराना होगा, जो गुणात्मक तथा मात्रात्मक दोनों मापदंडों पर खरा उतरे।
★ दूसरे चरण में एक्सचेंज पर ट्रेड करने के लिये वॉल्ट मैनेजर इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट (EGR) जारी करेगा, यह एक्सचेंज पर विनिमय योग्य होगा।
★ इसके पश्चात लाभ प्राप्तकर्ता इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट को वॉल्ट मैनेजर को सौंप देगा और सोने की डिलीवरी लेगा।
• ए.जी.आर. की खरीद के समय प्रतिभूति लेन-देन कर और एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर लगाया जाएगा।
इस प्रकार, दोनों कथन सही हैं। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।
Our support team will be happy to assist you!