New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. ऑटार्की (Autarky)

02-Aug-2022

यह आत्मनिर्भरता की स्थिति को संदर्भित करता है। आमतौर पर इसका प्रयोग उन राष्ट्रों या अर्थव्यवस्थाओं का वर्णन करने के लिये किया जाता है जिनका लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर निर्भरता को कम करना है। इसे आर्थिक राष्ट्रवाद और संरक्षणवाद का चरम रूप माना जा सकता है।

2. ‘ई-कॉमर्स’ (E-commerce)

01-Aug-2022

यह इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स का संक्षिप्त रूप है। इसका अभिप्राय डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क के माध्यम से वस्तुओं एवं सेवाओं के क्रय-विक्रय की प्रक्रिया से है।

3. ज़ीरो एफ. आई.आर. (Zero F.I.R.)

31-Jul-2022

ज़ीरो एफ.आई.आर. पुलिस द्वारा किसी संज्ञेय अपराध के बारे में सूचना प्राप्त होने पर तैयार किया गया एक लिखित दस्तावेज है, जिसे किसी भी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया जा सकता है। जबकि एफ.आई.आर. केवल घटना स्थल के लिये अधिकृत किसी विशेष पुलिस स्टेशन में ही दर्ज की जा सकती है।

4. क्रिप्टो-जैकिंग (Crypto-jacking)

30-Jul-2022

यह एक प्रकार का साइबर-हमला है। इसका प्रयोग हमलावर किसी कंप्यूटर डिवाइस को हैक करके क्रिप्टो माइनिंग के लिये करते हैं।

5. जोहार (JOHAR)

28-Jul-2022

जोहार शब्द का अर्थ 'सम्मान देना' है। इसका उपयोग झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में मुख्यतः संथाली, मुंडा और हो आदिवासी समुदायों द्वारा 'अभिवादन एवं स्वागत' करने के लिये किया जाता है। वहीं, उरांव समुदाय अभिवादन के लिये 'जय धर्म' शब्द का प्रयोग करता है।

6. ट्विप्लोमेसी (Twiplomacy)

27-Jul-2022

ट्विटर डिप्लोमेसी को ‘ट्विप्लोमेसी’ (Twiplomacy) या ‘हैशटैग डिप्लोमेसी’ कहा जाता है। इसके तहत राष्ट्राध्यक्षों, अंतर-सरकारी संगठनों के नेताओं व राजनयिकों द्वारा ट्विटर का उपयोग ‘राजनयिक आउटरीच’ और ‘सार्वजनिक कूटनीति’ का संचालन करने के लिये किया जाता है।

7. फाइबराइजेशन (Fiberisation)

25-Jul-2022

ऑप्टिकल फाइबर केबल के माध्यम से विभिन्न रेडियो टावर्स को एक-दूसरे से जोड़ा जाता है। यह नेटवर्क क्षमता का पूर्ण दोहन करने में मदद करता है। 5G सेवाओं की शुरुआत के पश्चात् यह बड़ी मात्रा में डाटा अंतरण में मदद करेगा तथा अतिरिक्त बैंडविड्थ और मज़बूत बैकहॉल समर्थन प्रदान करने में भी सहायता करेगा।

8. सेरोटोनिन (Serotonin)

23-Jul-2022

सेरोटोनिन एक मोनोमाइन न्यूरोट्रांसमीटर है, जिसे 5-हाइड्रॉक्सिट्रिप्टामाइन (5-HT) के रूप में भी जाना जाता है। यह केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से पूरे शरीर की तंत्रिका कोशिकाओं के मध्य संदेश पहुँचाता है। सीखने, याद रखने, शरीर के तापमान और भूख को नियंत्रित करने, नींद, यौन व्यवहार तथा अन्य स्वास्थ्य स्थितियों में इसकी भूमिका होती है। इसकी कमी से अवसाद, चिंता तथा उन्माद जैसी स्थितियाँ उत्पन्न होती हैं।

9. बोनस शेयर (Bonus Share)

22-Jul-2022

इसे किसी कंपनी द्वारा तरलता की कमी की स्थिति में उसके शेयरधारकों को लाभांश अदा करने के एवज़ में जारी किया जाता है। कंपनी, डिविडेंड की बजाय अपने मौजूदा शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करती है। इन्हें कंपनी में शेयरधारकों की वर्तमान स्थिति के आधार पर जारी किया जाता है। इसे लाभ का पूंजीकरण भी कहा जाता है।

10. टेट्रापॉड (Tetrapods)

21-Jul-2022

ये चार-पैर वाली कंक्रीट संरचना हैं, जिनका उपयोग समुद्र तट के किनारे कटाव व अपरदन को रोकने के लिये किया जाता है। इन विशाल संरचनाओं का वजन कभी-कभी 10 टन तक होता है। इन्हें सामान्यता इंटरलॉकिंग किंतु छिद्रपूर्ण अवरोध बनाने के लिये एक साथ रखा जाता है, जो समुद्री तरंगों व धाराओं की शक्ति को कम कर देता है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR