New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 27 June, 3:00 PM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th June 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 22 June, 5:30 PM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th June 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 27 June, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 22 June, 5:30 PM

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. तरलता संजाल (Liquidity trap)

07-Jan-2021

अर्थव्यवस्था में अत्यंत निम्न ब्याज दर की स्थिति, जब प्रत्येक आर्थिक एजेंट भविष्य में ब्याज दर बढ़ने की आशा करता है। परिणामस्वरूप बंधपत्रों की कीमत गिरने लगती है और पूँजी की क्षति होती है। ऐसी स्थिति में, प्रत्येक व्यक्ति अपने धन को नकद रूप में रखने लगता है।

2. आरक्षित कीमत/मूल्य (Reserved price)

06-Jan-2021

‘आरक्षित कीमत’ किसी वस्तु का वह न्यूनतम मूल्य है, जिससे कम पर उत्पादक एवं विक्रेता उस वस्तु के उत्पादन और आपूर्ति के लिये तैयार नहीं होते हैं।

3. इन्फोडेमिक ( Infodemic)

05-Jan-2021

सामान्य भाषा में, इसे ‘सूचनाओं की प्रचुरता’ कहा जा सकता है। ये सूचनाएँ ऑफलाइन या ऑनलाइन, दोनों माध्यमों में हो सकती हैं। इसके अंतर्गत, कुछ लोगों को वैयक्तिक या सामूहिक रूप से लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से, जानबूझकर ग़लत सूचनाएँ प्रसारित करके अव्यवस्था फैलाने का प्रयास किया जाता है।

4. सैंपो जेनरेशन (Sampo Generation)

04-Jan-2021

यह एक उभरती हुई सामाजिक परिघटना है, जिसमें युवा पीढ़ी सामाजिक दबाव और बढ़ती आर्थिक समस्याओं के कारण प्रेम संबंध, विवाह तथा संतानोत्पत्ति से बचती है। वस्तुतः यह सामाजिक परिघटना दक्षिण कोरिया के संदर्भ में प्रचलित हुई है।

सैंपो का शाब्दिक अर्थ है- प्रेम संबंध, विवाह तथा बच्चों का त्याग करना।

5. दूतावास (Embassy)

02-Jan-2021

दूतावास एक राजनयिक मिशन होता है, जो प्रायः दूसरे देशों के राजधानी-शहर में स्थित होता है। यह कॉन्सुलर सेवाओं सहित कई अन्य सेवाएँ प्रदान करता है। राजदूत एक राज्य प्रमुख (Head of state) का दूसरे देश में प्रतिनिधि होता, इसलिये यह 'वाणिज्य-दूत' (Consul) से भिन्न होता है। वस्तुतः किसी एक देश से अन्य देश में राजदूत एक ही होता है, जबकि कॉन्सुल एकाधिक हो सकते हैं।

6. कॉपीलेफ्ट (Copyleft)

30-Dec-2020

‘कॉपीलेफ्ट’, बौद्धिक संपदा को कॉपीराइट लेखकों की अनुमति से स्वतंत्र रूप से प्रयोग करने, वितरित करने और संशोधित करने का अधिकार देने की एक प्रक्रिया है। लाइसेंस के रूप में कॉपीलेफ्ट का उपयोग कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर से लेकर दस्तावेज़ों, कला, वैज्ञानिक खोजों और यहाँ तक कि कुछ पेटेंट्स के लिये कॉपीराइट शर्तों को बनाए रखने के लिये किया जा सकता है।

7. ज़ीरो कूपन बॉण्ड्स (Zero Coupon Bonds)

29-Dec-2020

ज़ीरो-कूपन बॉण्ड्स को उनके अंकित मूल्य (Face value) पर भारी छूट के साथ जारी किया जाता है। परिपक्वता अवधि समाप्त होने पर ग्राहको को अंकित मूल्य पर देयराशि का भुगतान लाभ के रूप में किया जाता हैं। ध्यातव्य है कि ज़ीरो-कूपन बॉण्ड्स पर ब्याज का भुगतान नही किया जाता है। भारी छूट, निश्चित रिटर्न एवं जोखिम-मुक्त होने के कारण इन्हें ग्राहकों द्वारा ख़रीदा जाता है।

8. सेक्रामेंटल कंफेशन प्रथा (Practice of Sacramental Confession)

28-Dec-2020

सेक्रामेंटल कंफेशन प्रथा या पवित्र पाप-स्वीकृति, कैथोलिक चर्च द्वारा मान्यताप्राप्त सात संस्कारों में से एक है। ईसाई धर्म में ऐसी मान्यता है कि यदि मनुष्य ने पाप किया है तो उसे चर्च में अपने पापों को स्वीकार करना चाहिये। इस स्वीकृति द्वारा वह भगवान (जीज़स) एवं चर्च के साथ सामंजस्य स्थापित कर सकता है। अनुश्रुतियों के अनुसार, जब ईसा मसीह पुनर्जन्म के बाद ईस्टर (रविवार) के दिन पहली बार धर्मप्रचार के लिये नियुक्त अपने बारह अनुयायियों के समक्ष उपस्थित हुए थे, तब से पाप-स्वीकृति की शुरुआत हुई थी।

9. डाकपे (DakPay)

24-Dec-2020

यह भारतीय डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा लॉन्च किया गया एक डिजिटल पेमेंट ऐप है। इसके माध्यम से पैसा भेजने, बिल भुगतान एवं अन्य अंतर-बैंकिंग सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।

10. कृषि विविधीकरण (Agricultural diversification)

23-Dec-2020

एक ऐसी स्थिति जब पारंपरिक कृषि उत्पादों को प्रौद्योगिकी, उपभोक्ता मांग, व्यापार, नीतिगत परिवर्तन, परिवहन, सिंचाई तथा अन्य अवसंरचनात्मक परिवर्तनों की मदद से उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पादों में बदल दिया जाता है, ताकि कृषि को एक आधुनिक एवं गतिशील वाणिज्यिक क्षेत्र बनाया जा सके।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR