New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

जादुई पिटारा : बच्चों के लिए खेल-आधारित शिक्षण सामग्री

प्रारंभिक परीक्षा – जादुई पिटारा
मुख्य परीक्षा : सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र 2 - शिक्षा

सुर्खियों में क्यों? 

  • हाल ही में, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा तीन से आठ वर्ष की उम्र के बच्चों के  लिए 'जादुई पिटारा' या 'मैजिक कलेक्शन' का शुभारंभ किया है। 

'जादुई पिटारा'

  • इसमें मूलभूत वर्षों(3-8 वर्ष के बच्चों) के लिए सीखने-सिखाने की सामग्री उपलब्ध है।
  • यह एक खेल-आधारित सीखने की सामग्री है।
  • इसे नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP),2020 में परिकल्पित 'खेल के माध्यम से सीखने' के आदर्श वाक्य पर डिजाइन किया गया है।

विशेषता 

  • फ्लैश कार्ड, मैजिक ट्रिक्स और कठपुतलियां कुछ ऐसे उपकरण हैं, जिन्हें केंद्र सरकार ने बच्चों की मूलभूत शिक्षा के लिए शिक्षण टूल किट के हिस्से के रूप में जारी किया। 
  • साथ ही इसमें प्लेबुक, खिलौने, पहेलियाँ, पोस्टर, स्टोरीबुक्स और वर्कशीट भी शामिल हैं।
    • ये सामग्रियां स्थानीय संस्कृति, सामाजिक संदर्भ को प्रतिबिंबित करती हैं।
  • ये 13 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होंगे। 
  • 'जादुई पिटारा' के संसाधन दीक्षा प्लेटफॉर्म पर डिजिटल रूप से उपलब्ध होंगे।

महत्व 

  • इसे बुनियादी अवस्था (3-8 वर्ष) में शिक्षार्थियों(learners) की जिज्ञासा को जगाने और विविध आवश्यकताओं को समायोजित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ।
  • इसे National Curriculum Framework for Foundational Stage (NCF-FS) के तहत विकसित किया गया है, जिसकी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में भी अनुशंसा भी की गई है।

National Curriculum Framework for Foundational Stage (NCF-FS) क्या है?

  • यह चार राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखाओं (NCF) में से एक है।
  • यह 3-8 आयु वर्ग के बच्चों के लिए भारत का अब तक का पहला एकीकृत पाठ्यचर्या ढांचा है।
  • यह 5+3+3+4 'पाठ्यचर्या और शैक्षणिक' संरचना का प्रत्यक्ष परिणाम है जिसे NEP, 2020 ने स्कूली शिक्षा के लिए अनुशंसित किया है।
    • नई शिक्षा नीति 2020 में, 5+3+3+4 शिक्षा प्रणाली के अनुसार छात्रों को 5 साल फाउंडेशनल स्टेज, 3 साल प्रिपरेटरी स्टेज, 3 साल मिडिल स्टेज और 4 साल सेकेंडरी स्टेज में बिताने होंगे।
  • इसे NCERT द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ जमीनी स्तर और विभिन्न संस्थानों और संगठनों के साथ व्यापक परामर्श प्रक्रिया के माध्यम से विकसित किया गया है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR