New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

डाइनोकोकस रेडियोड्यूरान्स (Deinococcus Radiodurans)

  • डाइनोकोकस रेडियोड्यूरान्स कठिन जलवायु परिस्थितियों में जीवित रहने में सक्षम एक जीवाणु है।
  • यह अभी तक ज्ञात सबसे अधिक विकिरण प्रतिरोधी जीवों में से एक है इसलिये इसे ‘कॉनन द बैक्टीरियम’ उपनाम दिया गया है। यह ठंड, निर्जलीकरण, निर्वात और अम्ल से भी स्वयं को सुरक्षित रख सकता है।
  • इस जीवाणु के गुणसूत्र और प्लाज्मिड एक साथ जुड़े होते हैं, जो उन्हें तीव्र विकिरण के पश्चात् मरम्मत के लिये तैयार रखते हैं।
  • शोधकर्ताओं ने इस जीवाणु को मंगल ग्रह पर रहने के लिये विशेष रूप से उपयुक्त पाया है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR