जलदूत ऐप (JALDOOT App)

  • 27th September, 2022
  • ‘जलदूत ऐप’ का विकास ग्रामीण विकास मंत्रालय ने किया है। यह ऐप ‘ग्राम रोजगार सहायक’ (GRS) को वर्ष में दो बार (मानसून पूर्व और मानसून के पश्चात) देश भर के चयनित कुओं के जल स्तर को मापने में सक्षम बनाएगा।
  • इसके लिये प्रत्येक गाँव में पर्याप्त संख्या में (2-3) माप स्थलों का चयन किया जाएगा जो उस गाँव के भूजल स्तर के घोतक होंगे। यह ऐप पंचायतों को सटीक डाटा के साथ वांछनीय सुविधा प्रदान करेगी जिसका उपयोग भविष्य में ग्रामीण कार्यों की बेहतर योजना के लिये किया जा सकेगा।
  • इसका उपयोग ग्राम पंचायत विकास योजना, मनरेगा अभ्यास के साथ-साथ विभिन्न अनुसंधानों के लिये भी किया जा सकता है।
CONNECT WITH US!

X