New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

जंपिंग स्पाइडर (Jumping Spider)

  • ज़ूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ZSI) के शोधकर्ताओं ने कर्नाटक के मुकाम्बिका वन्यजीव अभयारण्य से फिंटेला धृतिया और तमिलनाडु के सलेम ज़िले से फिंटेला प्लैटनिकी नामक जंपिंग स्पाइडर की दो नई प्रजातियों की खोज की है।
  • नई प्रजातियाँ साल्टिसिडे परिवार के फिंटेला वंश से संबंधित हैं जो छोटे या मध्यम आकार की रंगीन मकड़ियाँ हैं। इस वंश की मकड़ियाँ झाड़ियों, घास की पत्तियों और पेड़ की छालों के नीचे रहती हैं।
  • इनका सिर गोल या अंडाकार और अपेक्षाकृत उभरा होता है जबकि पेट अंडाकार या लंबा होता है। इनमें पाई जाने वाली चार जोड़ी आँखों में से तीन जोड़ी आँखे स्थिर एवं एक जोड़ी आँखे गतिशील होती है। ये अपनी तीक्ष्ण दृष्टि के कारण सटीक, लक्षित छलांग लगाने में सक्षम होती हैं।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR