New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

थेय्यम (Theyyam)

  • ‘थेय्यम’, नृत्य के रूप में की जाने वाली पूजा की एक विधि है। इसका प्रदर्शन ‘कलियट्टम उत्सव’ के दौरान भी किया जाता है।
  • यह दक्षिण भारत, विशेषकर केरल और कर्नाटक के मंदिरों में संपन्न की जाने वाली नृत्य प्रार्थना पर आधारित हजारों वर्ष पुरानी एक लोकप्रिय परंपरा है।
  • कलियट्टम उत्सव के दौरान ‘थेय्यम’ प्रायः पुरुषों द्वारा किया जाता है। विभिन्न स्थानों के आधार पर इसके विविध प्रकार हैं। यह उत्सव देवी भद्रकाली को समर्पित है।
  • थेय्यम में प्राचीन दंतकथाओं पर आधारित देवी-देवताओं, योद्धाओं, आदिवासी देवताओं और मुस्लिम पात्रों की पूजा के माध्यम से आदिवासी एवं आदिम धर्म के पहलुओं को शामिल किया गया है।
  • इस दौरान कलाकार अत्यधिक श्रृंगार करते है तथा राजसी वस्त्र एवं आभूषण धारण करते हैं।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR