New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

शॉर्ट न्यूज़: 27 मार्च, 2022

शॉर्ट न्यूज़: 27 मार्च, 2022


कामिकेज़ ड्रोन

रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब


कामिकेज़ ड्रोन

चर्चा में क्यों

हाल ही में, अमेरिका ने यूक्रेन को नई सैन्य सहायता के रूप में कमिकेज़ ड्रोन देने की घोषणा की है।

प्रमुख बिंदु

  • कामिकेज़ ड्रोन, विस्फोटकों से भरे छोटे मानवरहित विमान होते हैं जिन्हें सीधे टैंक या सैन्य समूह पर दागा जा सकता है। 
  • अपने छोटे वारहेड सहित सिर्फ साढ़े पाँच पाउंड वजनी इस ड्रोन को एक बैकपैक में ले जाया जा सकता है।
  • एक लक्ष्य को निशाना बनाने के लिये यह 7 मील तक उड़ान भर सकता है। 
  • इन्हें स्विचब्लेड ड्रोन भी कहा जाता है, क्योंकि इन्हें लॉन्च करने पर इनके ब्लेड जैसे पंख बाहर निकलते हैं।
  • इनके स्विच ब्लेड में स्थित कैमरों द्वारा लक्ष्य को नष्ट करने से कुछ सेकंड पूर्व ही देखा जा सकता है। 
  • गौरतलब है कि रूस, चीन, इज़रायल, ईरान और तुर्की इत्यादि देशों के पास कामिकेज़ ड्रोन के कुछ उन्नत संस्करण उपलब्ध हैं।

रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब

चर्चा में क्यों 

हाल ही में, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर ने बेंगलुरु में ‘रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब’ (RBIH) का उद्घाटन किया। 

महत्त्वपूर्ण बिंदु

  • इसका लक्ष्य संपूर्ण वित्तीय क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना और इसका प्रचार करना है, ताकि एक अरब भारतीयों के लिये एक सुरक्षित घर्षण-रहित तरीके से उपयुक्त, टिकाऊ वित्तीय उत्पादों तक पहुँच को सक्षम बनाया जा सके। 
  • आर.बी.आई.एच. नवीनतम तकनीक में अनुप्रयुक्त अनुसंधान और विशेषज्ञता का निर्माण करके आंतरिक क्षमताओं का निर्माण करेगा। 
  • इसके अतिरिक्त, यह वित्तीय क्षेत्र के संस्थानों, नीति निकायों, प्रौद्योगिकी उद्योग और शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग करेगा और वित्तीय नवाचारों से संबंधित विचारों के आदान-प्रदान और प्रोटोटाइप के विकास के प्रयासों का समन्वय करेगा।
  • इसका उद्देश्य निम्न आय समूह की पहुँच को बढ़ावा देने वाली पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है।
  • आर.बी.आई.एच. 100 करोड़ रुपये की प्रारंभिक योगदान पूँजी के साथ आर.बी.आई. की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक संस्था है।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR