New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM New Year offer UPTO 75% + 10% Off | Valid till 06 Jan 26 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM New Year offer UPTO 75% + 10% Off | Valid till 06 Jan 26 GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

ग्लयोब्लास्टोमा एवं एंडोकेन

नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार ‘एंडोकेन’ (Endocan) नामक प्रोटीन को लक्षित करके मस्तिष्क कैंसर के एक घातक प्रकार ‘ग्लियोब्लास्टोमा’ का उपचार किया जा सकता है।

नवीनतम शोध के प्रमुख बिंदु

  • शोधकर्ताओं के अनुसार एंडोकेन प्रोटीन ट्यूमर रक्त वाहिकाओं में पाई जाने वाली एंडोथेलियल कोशिकाओं (Endothelial Cells) द्वारा निर्मित होता है।
    • एंडोथेलियल कोशिकाएं रक्त वाहिकाओं, लसीका वाहिकाओं एवं हृदय के अंदर की परत का निर्माण करती हैं।
  • यह प्रोटीन ग्लियोब्लास्टोमा कोशिकाओं पर एक रिसेप्टर PDGFRA (Platelet-Derived Growth Factor Receptor Alpha) को सक्रिय करता है जो ट्यूमर के विकास को बढ़ावा देने के साथ ही कैंसर को विकिरण जैसे उपचारों के प्रति प्रतिरोधी बनाता है।
    • ग्लियोब्लास्टोमा और संवहनी एंडोथेलियल कोशिकाओं के मध्य अंत: क्रिया को लक्षित करके ट्यूमर को बढ़ने से रोका जा सकता हैं।
  • शोधकर्ताओं ने पोनाटिनिब (Ponatinib) दवा का उपयोग करके PDGFRA के साथ एंडोकेन की अंतःक्रिया को अवरुद्ध करने में सफलता प्राप्त की है। 

ग्लियोब्लास्टोमा

  • ग्लियोब्लास्टोमा एक प्रकार का कैंसर है जो मस्तिष्क या रीढ़ की अस्थिओं में कोशिकाओं की वृद्धि के रूप में शुरू होता है। यह स्वस्थ ऊतकों पर आक्रमण करके उन्हें नष्ट कर सकता है।
  • यह एस्ट्रोसाइट्स नामक कोशिकाओं से बनता है जो मस्तिष्क को पोषक तत्व प्रदान करने के साथ उसे आकार देने का काम करती हैं।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR