New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Gandhi Jayanti Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Gandhi Jayanti Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. डीएक्सटिंक्शन (De-extinction)

15-May-2025

डीएक्सटिंक्शन या पुनर्जीवन वह वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसमें पहले विलुप्त हो चुकी प्रजातियों को फिर से जीवित करने का प्रयास किया जाता है। यह क्लोनिंग, आनुवंशिकी और जीन संपादन जैसी आधुनिक तकनीकों पर आधारित है। इसका उद्देश्य न केवल प्रजातियों को वापस लाना है, बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र में उनका सही स्थान भी पुनः स्थापित करना है।

2. ताज ट्रेपेजियम जोन (Taj Trapezium Zone (TTZ)

14-May-2025

ताज ट्रेपेजियम ज़ोन (TTZ) उत्तर भारत में स्थित एक विशेष पर्यावरणीय सुरक्षा क्षेत्र है, जो लगभग 10,400 वर्ग किलोमीटर में फैला है। यह उत्तर प्रदेश के आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, हाथरस एवं एटा ज़िलों तथा राजस्थान के भरतपुर जिले में विस्तृत है। इसमें ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी जैसे विश्व धरोहर स्थल शामिल हैं। इस क्षेत्र को वायु प्रदूषण से संरक्षित रखने हेतु सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर औद्योगिक गतिविधियों और प्रदूषणकारी वाहनों पर नियंत्रण लगाया गया है।

3. प्रीडेटरी प्राइसिंग (Predatory Pricing)

13-May-2025

प्रीडेटरी प्राइसिंग वह रणनीति है, जिसमें बड़ी कंपनियाँ जानबूझकर अपने उत्पादों की कीमत लागत से भी कम रखती हैं ताकि छोटी प्रतिस्पर्धी कंपनियाँ नुकसान के कारण बाजार से बाहर हो जाएं। इस रणनीति का मुख्य उद्देश्य प्रतिस्पर्धा खत्म कर बाजार में एकाधिकार स्थापित करना होता है। जब प्रतिस्पर्धी हट जाते हैं, तब वह कंपनी कीमतें बढ़ाकर भारी मुनाफा कमाती है। भारत में यह व्यवहार प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 के तहत गैरकानूनी माना जाता है।

4. पैरामीट्रिक बीमा (Parametric Insurance)

12-May-2025

यह एक विशेष बीमा प्रणाली है, जिसमें क्षति के आकलन की बजाय पूर्व निर्धारित मापदंडों (जैसे वर्षा की मात्रा, भूकंप की तीव्रता) के आधार पर मुआवजा दिया जाता है। यह मॉडल भुगतान प्रक्रिया को तेज बनाता है और प्राकृतिक आपदाओं व जलवायु जोखिमों जैसी स्थितियों में विशेष रूप से प्रभावी होता है। इसके माध्यम से प्रशासनिक लागत में कमी आती है और लाभार्थियों को त्वरित सहायता मिलती है।

5. इलेक्ट्रोकाइनेटिक माइनिंग (Electrokinetic Mining)

10-May-2025

इलेक्ट्रोकाइनेटिक माइनिंग एक पर्यावरण-अनुकूल तकनीक है, जिसमें विद्युत प्रवाह का उपयोग करके धातु आयनों को मिट्टी या चट्टान से बाहर निकाला जाता है। इसमें दो इलेक्ट्रोड (एक सकारात्मक और एक नकारात्मक) डालकर विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है, जिससे धातु कण एक दिशा में खिसकते हैं और फिर उन्हें निकाला जाता है। यह तकनीक पारंपरिक खनन विधियों की तुलना में कम प्रदूषणकारी और ऊर्जा-कुशल है।

6. एब्रोसेक्सुअलिटी (Abrosexuality)

09-May-2025

एब्रोसेक्सुएलिटी अपेक्षाकृत एक नई एवं अल्प ज्ञात यौन पहचान का वर्णन करता है। यह किसी व्यक्ति के जीवन भर यौन या रोमांटिक आकर्षण के स्तर में उतार-चढ़ाव के अनुभव को संदर्भित करता है। एब्रोसेक्सुअल व्यक्तियों के लिए, विभिन्न लिंगों के प्रति उनका यौन आकर्षण समय के साथ बदल सकता है। वस्तुतः कभी-कभी वे एक लिंग के प्रति आकर्षण महसूस कर सकते हैं, जबकि अन्य समय में उन्हें बहुत कम या बिलकुल भी आकर्षण का अनुभव नहीं हो सकता है।

7. अडप्टिव डिफेंस (Adaptive Defence)

08-May-2025

'अडप्टिव डिफेंस' एक रणनीतिक दृष्टिकोण है, जिसमें किसी देश की सैन्य एवं रक्षा प्रणाली उभरते खतरों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए निरंतर विकसित होती है। अडप्टिव डिफेंस में केवल जो हुआ है उसका जवाब देना नहीं है, बल्कि जो हो सकता है उसका पूर्वानुमान लगाना और उसके लिए सक्रिय रूप से तैयारी करना शामिल है।

8. सेकेंड हैंड धूम्रपान (Secondhand Smoke)

07-May-2025

सेकेंड हैंड धूम्रपान वह स्थिति है जब एक व्यक्ति अनजाने में उस धुएं को श्वास में लेता है, जो किसी अन्य व्यक्ति द्वारा धूम्रपान करने से निकलता है। इसे निष्क्रिय धूम्रपान, पर्यावरणीय तंबाकू धूम्रपान या अनैच्छिक धूम्रपान भी कहा जाता है। यह श्वसन तंत्र, हृदय और फेफड़ों से संबंधित गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है।

9. सैलेड बार अतिवाद (Salad Bar Extremism)

06-May-2025

सैलेड बार अतिवाद एक नए प्रकार का उग्रवाद है, जिसमें हिंसा किसी एक स्पष्ट विचारधारा पर आधारित न होकर विभिन्न विश्वासों और विचारों के मिश्रण से प्रेरित होती है। इसमें वैचारिक स्थिरता नहीं होती है, बल्कि केवल साझा नफरत, असंतोष या लक्ष्य के आधार पर समूह बनते हैं। इसे समग्र, मिश्रित या अस्पष्ट उग्रवाद भी कहा जाता है।

10. अवसर लागत (Opportunity Cost)

05-May-2025

अवसर लागत वह मूल्य है जो किसी एक विकल्प को चुनने पर दूसरे सर्वोत्तम विकल्प को त्यागने के कारण चुकाना पड़ता है। यह संसाधनों के सीमित होने की स्थिति में किए गए निर्णयों के परिणामस्वरूप खोए हुए संभावित लाभ को दर्शाती है। अवसर लागत आर्थिक निर्णयों की प्रभावशीलता को समझने में सहायक होती है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X