New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Gandhi Jayanti Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Gandhi Jayanti Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. जड़ रंगवाद (Entrenched Colourism)

19-Apr-2025

यह त्वचा के रंग के आधार पर गहराई से जड़ जमाए हुए सामाजिक पूर्वाग्रह एवं भेदभाव को संदर्भित करता है, जहाँ प्रायः गहरे रंग की त्वचा की तुलना में गोरी त्वचा को तरजीह दी जाती है जिससे जीवन के विभिन्न पहलुओं में असमानताएँ उत्पन्न होती हैं।

2. पर्याप्त विधान (Adequate Legislation)

18-Apr-2025

इससे तात्पर्य ऐसे कानूनों से है, जो अपने इच्छित उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए वैधानिक एवं यथोचित रूप से पर्याप्त हों तथा आवश्यक मानकों व आवश्यकताओं को पूरा करते हों। कानूनी संदर्भ में 'पर्याप्त' का तात्पर्य यह है कि कानून न केवल मौजूद है बल्कि प्रभावशीलता एवं निष्पक्षता के न्यूनतम मानकों को भी पूरा करता है।

3. वेट बल्ब तापमान (Wet Bulb Temperature)

17-Apr-2025

यह वह न्यूनतम तापमान है जिस तक वायु में पानी के वाष्पीकरण द्वारा हवा को ठंडा किया जा सकता है। इसका प्रयोग मानव शरीर के ताप सहन करने की क्षमता के लिए भी किया जाता है। मानव शरीर के लिए इसकी सीमा 35°C या 95°F है जिसके बाद शरीर पसीने के वाष्पीकरण के माध्यम से खुद को ठंडा नहीं कर सकता है।

4. हुल नीति (Hull Policy)

16-Apr-2025

यह एक प्रकार की समुद्री बीमा नीति है, जो किसी बीमित पोत या बेड़े को समुद्र के किसी खतरे या कवर किए गए अन्य खतरों के कारण होने वाली भौतिक क्षति से बचाता है जब पोत या जहाज पानी के ऊपर से गुजर रहा हो।

5. एक्सट्रीमोफाइल्स (Extremophiles)

15-Apr-2025

चरम प्राकृतिक परिस्थितियों में रहने वाले सूक्ष्मजीवों को एक्सट्रीमोफाइल्स कहा जाता है। इन चरम परिस्थितियों में ज्वालामुखी, पर्माफ्रॉस्ट, गहरे समुद्र के नितल, ध्रुवीय बर्फ के नीचे झील, अंतरिक्ष यान के बाहरी भाग एवं परमाणु अपशिष्ट भंडारण स्थल इत्यादि शामिल हैं।

6. सैंडविच जनरेशन (Sandwich Generation)

14-Apr-2025

'सैंडविच जनरेशन' शब्द का उपयोग 35-54 वर्ष के आयु समूह के ऐसे व्यक्तियों को परिभाषित करने के लिए किया जाता है जो आश्रितों की दो पीढ़ियों 'बढ़ते बच्चों' और 'बुजुर्ग माता-पिता' के लिए वित्तीय रूप से प्रावधान करते हैं। यह शब्द 20वीं सदी के अंत में जीवन अवधि में वृद्धि तथा प्रसव आयु में देरी के कारण गढ़ा गया था।

7. भूकंप झंझावात (Earthquake Swarm)

12-Apr-2025

भूकंप झंझावात की स्थिति तब उत्पन्न होती है जब तुलनात्मक रूप से कम तीव्रता वाले कई भूकंप एक छोटे भौगोलिक क्षेत्र में, कम समय के अंतराल में घटित होते हैं। इन घटनाओं में किसी एक प्रमुख झटके की पहचान नहीं होती, बल्कि कई छोटे-छोटे झटके लगातार महसूस किए जाते हैं।

8. क्लेन-लेविन सिंड्रोम (Kleine-Levin Syndrome)

11-Apr-2025

यह एक अत्यंत दुर्लभ तंत्रिका संबंधी विकार है जो बार-बार अत्यधिक नींद आने का कारण होता है, जिसके कारण प्रायः असामान्य व्यवहार, संज्ञानात्मक परिवर्तन और परिवर्तित धारणा जैसी स्थितियाँ भी उत्पन्न होती है। इसे 'स्लीपिंग ब्यूटी सिंड्रोम' के नाम से जाना जाता है।

9. बॉईलिंग फ्रॉग स्ट्रेटेजी (Boiling Frog Strategy)

10-Apr-2025

बॉईलिंग फ्रॉग स्ट्रेटेजी पद का उपयोग प्रायः क्षेत्रीय विस्तार एवं भू-राजनीतिक प्रभाव के लिए चीन के दृष्टिकोण को दर्शाने के लिए किया जाता है। यह शब्द उस कहावत पर आधारित है कि पहले मेंढक को गुनगुने पानी में रखकर धीरे-धीरे गर्म किया जाता है और ऐसे में मेंढक को तापमान में क्रमिक वृद्धि का एहसास नहीं होता है तथा अंततः उसे जीवित रूप में ही उबाल लिया जाता है।

10. जाइलिटोल (Xylitol)

09-Apr-2025

जाइलिटोल एक शुगर अल्कोहल है जिसका उपयोग सामान्यतः स्वीटनर के रूप में किया जाता है। इसमें शुगर और अल्कोहल के अणुओं के गुण होते हैं। यह शुगर फ्री च्युइंग गम, मधुमेह के अनुकूल खाद्य पदार्थों और ओरल-केयर उत्पादों में एक आम घटक है। यह प्राकृतिक या कृत्रिम रूप से उत्पादित हो सकता है। कृत्रिम स्वीटनर जाइलिटोल हृदय संबंधी रोगों जैसे दिल के दौरे और स्ट्रोक के जोखिम को बढ़ा सकता है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X