New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM children's day offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM children's day offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. इलेक्ट्रोकाइनेटिक माइनिंग (Electrokinetic Mining)

10-May-2025

इलेक्ट्रोकाइनेटिक माइनिंग एक पर्यावरण-अनुकूल तकनीक है, जिसमें विद्युत प्रवाह का उपयोग करके धातु आयनों को मिट्टी या चट्टान से बाहर निकाला जाता है। इसमें दो इलेक्ट्रोड (एक सकारात्मक और एक नकारात्मक) डालकर विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है, जिससे धातु कण एक दिशा में खिसकते हैं और फिर उन्हें निकाला जाता है। यह तकनीक पारंपरिक खनन विधियों की तुलना में कम प्रदूषणकारी और ऊर्जा-कुशल है।

2. एब्रोसेक्सुअलिटी (Abrosexuality)

09-May-2025

एब्रोसेक्सुएलिटी अपेक्षाकृत एक नई एवं अल्प ज्ञात यौन पहचान का वर्णन करता है। यह किसी व्यक्ति के जीवन भर यौन या रोमांटिक आकर्षण के स्तर में उतार-चढ़ाव के अनुभव को संदर्भित करता है। एब्रोसेक्सुअल व्यक्तियों के लिए, विभिन्न लिंगों के प्रति उनका यौन आकर्षण समय के साथ बदल सकता है। वस्तुतः कभी-कभी वे एक लिंग के प्रति आकर्षण महसूस कर सकते हैं, जबकि अन्य समय में उन्हें बहुत कम या बिलकुल भी आकर्षण का अनुभव नहीं हो सकता है।

3. अडप्टिव डिफेंस (Adaptive Defence)

08-May-2025

'अडप्टिव डिफेंस' एक रणनीतिक दृष्टिकोण है, जिसमें किसी देश की सैन्य एवं रक्षा प्रणाली उभरते खतरों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए निरंतर विकसित होती है। अडप्टिव डिफेंस में केवल जो हुआ है उसका जवाब देना नहीं है, बल्कि जो हो सकता है उसका पूर्वानुमान लगाना और उसके लिए सक्रिय रूप से तैयारी करना शामिल है।

4. सेकेंड हैंड धूम्रपान (Secondhand Smoke)

07-May-2025

सेकेंड हैंड धूम्रपान वह स्थिति है जब एक व्यक्ति अनजाने में उस धुएं को श्वास में लेता है, जो किसी अन्य व्यक्ति द्वारा धूम्रपान करने से निकलता है। इसे निष्क्रिय धूम्रपान, पर्यावरणीय तंबाकू धूम्रपान या अनैच्छिक धूम्रपान भी कहा जाता है। यह श्वसन तंत्र, हृदय और फेफड़ों से संबंधित गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है।

5. सैलेड बार अतिवाद (Salad Bar Extremism)

06-May-2025

सैलेड बार अतिवाद एक नए प्रकार का उग्रवाद है, जिसमें हिंसा किसी एक स्पष्ट विचारधारा पर आधारित न होकर विभिन्न विश्वासों और विचारों के मिश्रण से प्रेरित होती है। इसमें वैचारिक स्थिरता नहीं होती है, बल्कि केवल साझा नफरत, असंतोष या लक्ष्य के आधार पर समूह बनते हैं। इसे समग्र, मिश्रित या अस्पष्ट उग्रवाद भी कहा जाता है।

6. अवसर लागत (Opportunity Cost)

05-May-2025

अवसर लागत वह मूल्य है जो किसी एक विकल्प को चुनने पर दूसरे सर्वोत्तम विकल्प को त्यागने के कारण चुकाना पड़ता है। यह संसाधनों के सीमित होने की स्थिति में किए गए निर्णयों के परिणामस्वरूप खोए हुए संभावित लाभ को दर्शाती है। अवसर लागत आर्थिक निर्णयों की प्रभावशीलता को समझने में सहायक होती है।

7. थाल्वेग सिद्धांत (Thalweg Principle)

03-May-2025

थाल्वेग सिद्धांत एक अंतर्राष्ट्रीय कानूनी सिद्धांत है, जो नदी या जलधारा के किनारे से संबंधित सीमा निर्धारण में उपयोग होता है। इसके अनुसार नदी के बीचों-बीच, यानी उसकी मुख्य धारा के सबसे गहरे और तेज बहाव वाले क्षेत्र को सीमा रेखा माना जाता है। इसे ‘थाल्वेग’ कहा जाता है। यह सिद्धांत जलधाराओं के दोनों किनारों पर स्थित देशों के बीच प्राकृतिक सीमा निर्धारण के लिए लागू होता है।

8. लार्ज एक्शन मॉड्यूल (Large Action Module)

02-May-2025

यह एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) मॉडल है, जो मानवीय इरादों को समझकर उन्हें कार्यों में बदलने और जटिल कार्यों को पूरा करने में सक्षम है। यह एक पदानुक्रमित तरीका अपनाता है, जिससे कार्यों का बेहतर तरीके से प्रबंधन और संचालन संभव होता है। वर्तमान में वैश्विक स्तर पर कई कंपनियां अपनी श्रम लागत को घटाने के लिए लार्ज एक्शन मॉड्यूल का इस्तेमाल कर रही हैं।

9. किचन कैबिनेट (Kitchen Cabinet)

01-May-2025

मंत्रिपरिषद् के एक छोटे और अनौपचारिक निकाय को किचन कैबिनेट या आंतरिक कैबिनेट कहा जाता है। इसमें प्रधानमंत्री तथा उनके कुछ प्रभावशाली और विश्वसनीय सहयोगी ही शामिल होते हैं। कभी-कभी इसमें मंत्रिपरिषद् के बाहर के प्रधानमंत्री के विश्वासपात्र व्यक्ति भी शामिल हो सकते हैं। यह निकाय महत्वपूर्ण निर्णयों में प्रधानमंत्री को सलाह देने का कार्य करता है।

10. पंप एंड डंप योजना (Pump and Dump Scheme)

30-Apr-2025

पंप एंड डंप एक प्रकार की धोखाधड़ी है, जिसमें किसी स्टॉक की कीमत को झूठी या भ्रामक सूचनाओं के जरिए कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है। इसका उद्देश्य केवल उस स्टॉक को ऊंचे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाना होता है। यह रणनीति अक्सर माइक्रो-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में अपनाई जाती है, क्योंकि इनमें निवेशकों की जानकारी सीमित होती है और ट्रेडिंग वॉल्यूम भी कम होता है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X