New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Special Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 06 Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Special Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 06 Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. लिपिड (Lipid)

26-Apr-2021

लिपिड हाइड्रोकार्बन युक्त ऐसे अणु होते हैं जो जीवित कोशिकाओं की संरचना और उनकी कार्यप्रणाली में अहम भूमिका निभाते है। लिपिड्स के उदाहरणों में वसा, तेल, मोम, कुछ विटामिन ( ए, डी, ई, और के), हार्मोन और ऐसी अधिकांश कोशिका झिल्लियाँ हैं जिनमें प्रोटीन नही पाया जाता है।

2. एमिकस क्यूरी (Amicus curiae)

24-Apr-2021

जो वादी/आरोपी न्यायालय में फीस न दे सकने की वजह से वकील नहीं कर पाते, उन्हें न्यायालय द्वारा सरकारी व्यय पर वकील मुहैया करवाया जाता है; ऐसे वकील को एमिकस क्यूरी कहा जाता है। एमिकस क्यूरी की नियुक्ति केस की सुनवाई के किसी भी चरण में की जा सकती है। जो वकील न्यायालय में केस लड़ते हैं, न्यायालय उनमें से किसी को भी किसी मामले में एमिकस क्यूरी बना सकता है। उसे ऐसे केस लड़ने की फीस राज्य सरकार देती है। इसके अलावा, किसी मामले में न्यायालय की सहायता के लिये भी एमिकस क्यूरी की नियुक्ति की जाती है। ऐसे मामलों में एमिकस क्यूरी न्यायालय को संबंधित मामलों में विधिक पहलुओं की जानकारी देते हैं।

3. शिगेला संक्रमण

23-Apr-2021

इसे शिगेलोसिस संक्रमण भी कहते हैं। यह आँतों की संक्रामक बीमारी है, जो शिगेला नामक बैक्टीरिया द्वारा होती है। पेट में दर्द, ऐठन, दस्त, दस्त में खून आना आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं। यह बैक्टीरिया संक्रमित भोज्य पदार्थों अथवा दूषित जल द्वारा शरीर में प्रवेश करता है तथा आँत की वाहिकाओं को हानि पहुँचाता है, जिससे कोशिकाएँ नष्ट हो जाती हैं।

4. सामाजिक बैंकिंग (Social Banking)

22-Apr-2021

ऐसे बैंक निवेश तथा ऋण संबंधी समस्त क्रियाकलाप लोक कल्याण के उद्देश्य से करते है। ये पर्यावरण एवं सामाजिक विकास से सम्बंधित परियोजनाओं के लिये ऋण प्रदान करते हैं। सामाजिक बैंक परंपरागत बैंक की तुलना में कम लाभ की अवधारणा पर कार्य करते हैं।

5. बॉण्ड यील्ड (Bond Yield )

20-Apr-2021

बॉण्ड यील्ड बॉण्ड पर मिलने वाली रिटर्न राशि होती है, जो निवेशक को प्राप्त होती है। यह सरकारी प्रतिभूति पर भी प्राप्त होती है। बॉण्ड यील्ड और बॉण्ड के मूल्य में विपरीत संबंध होता है। बॉण्ड यील्ड बढ़ने का अर्थ निवेश किये बॉण्ड पर अधिक लाभ से है।

6. बॉण्ड (Bond)

19-Apr-2021

बॉण्ड एक प्रकार का ऋण-पत्र होता है जो किसी देश की सरकार अथवा कॉरपोरेट कंपनियों द्वारा पूँजी जुटाने के उद्देश्य से निवेशकों के लिये जारी किया जाता है। यह एक निश्चित ब्याज दर पर निश्चित अवधि के लिये जारी किया जाता है। बॉण्ड की परिपक्वता अवधि एक से तीस वर्ष हो सकती है।

7. मैलवेयर (Malware)

17-Apr-2021

मैलवेयर अंग्रेजी शब्द मैलेशियस साफ्टवेयर का संक्षिप्त रूप है, इसे बैडवेयर भी कहा जाता है। यह किसी भी कंप्यूटर से डाटा चुराने या उसे नुकसान पहुँचाने के लिए डिज़ाइन किया गया एक सॉफ्टवेयर है। ट्रोजन हॉर्स, स्पाईवेयर, रैंसमवेयर, एडवेयर, कंप्यूटर वार्म इत्यादि मैलवेयर के विभिन्न प्रकार हैं।

8. डाटा बॉइस (Data Buoys)

15-Mar-2021

वायुमंडलीय व महासागरीय स्थितियों के पर्यवेक्षण और उनसे जुड़े आँकड़े एकत्र करने के लिये प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों को डाटा बॉइस कहते हैं। एकत्रित आँकड़ों को ये उपकरण इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल में परिवर्तित कर संग्रहण केंद्रों में भेज देते हैं। इन उपकरणों में लगे सेंसर प्राकृतिक एवं मानव जनित घटनाओं या आपदाओं के पूर्वानुमान या उनकी निगरानी में सहायक होते हैं।

9. LGBTIQ मुक्त क्षेत्र (LGBTIQ Freedom Zone)

13-Mar-2021

पॉलैंड के विवादास्पद ‘LGBTIQ विचारधारा-मुक्त क्षेत्र’ के विरुद्ध प्रतिक्रिया में यूरोपीय संसद ने 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ को प्रतीकात्मक रूप से ‘LGBTIQ मुक्त क्षेत्र’ घोषित कर दिया है। वस्तुतः पोलैंड के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को LGBTIQ समुदाय की विचारधारा से दूर रखने का प्रयास किया जाता है। ध्यातव्य है कि हंगरी और पॉलैंड जैसे यूरोपीय संघ के देशों में समलैंगिक संबंधों को मान्यता प्राप्त नहीं है। यहाँ बड़े पैमाने पर LGBTIQ समुदाय के लोगों के मानवाधिकारों के हनन की घटनाएँ सामने आती हैं।

10. नॉलेज डिप्लोमेसी (Knowledge Diplomacy)

11-Mar-2021

दो या दो से अधिक देशों के बीच जब उच्च शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार द्वारा संबंध निर्माण की पहल होती है, इसे नॉलेज डिप्लोमेसी कहते हैं। वर्तमान में फ़ार्मा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में भारत की सक्रियता नॉलेज डिप्लोमेसी का उदाहरण है। प्रतिभा पलायन, शिक्षा का गिरता स्तर और अन्य देशों से प्रतिस्पर्धा इस क्षेत्र में  कुछ प्रमुख चुनौतियाँ हैं।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X