New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

डॉ. एस.एस. बद्रीनाथ

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी

संदर्भ-

  • प्रसिद्ध विटेरोरेटिनल सर्जन और शंकर नेत्रालय के संस्थापक डॉ. सेंगामेदु श्रीनिवास बद्रीनाथ का 21 नवंबर,2023 को चेन्नई में निधन हो गया। 

Dr-S-S-Badrinath

मुख्य बिंदु-

  • 24 फरवरी, 1940 को चेन्नई के ट्रिप्लिकेन में जन्मे डॉ. बद्रीनाथ के माता-पिता का देहांत उनके किशोरावस्था में ही हो गया।
  • डॉ. बद्रीनाथ ने चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर बनाया और 1962 में मद्रास मेडिकल कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
  • डॉ. बद्रीनाथ ने 1963 और 1968 के बीच ग्रासलैंड्स हॉस्पिटल, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी पोस्टग्रेजुएट मेडिकल स्कूल और ब्रुकलिन आई एंड ईयर इन्फर्मरी से नेत्र विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। 
  • वह 1969 में कनाडा के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स के फेलो और 1970 में अमेरिकन बोर्ड ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी के राजनयिक बने।
  • डॉ. बद्रीनाथ 1970 में भारत लौट आये और चेन्नई में निजी प्रैक्टिस करने लगे।
  • 1974 में उन्होंने कांची के मठाधीश श्री चन्द्रशेखरेन्द्र सरस्वती का ऑपरेशन किया और उन्हीं की प्रेरणा से शंकर नेत्रालय की स्थापना 1978 में हुई।
  • डॉ बद्रीनाथ ने 2013 में एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी के नाम पर उन व्यक्तियों के लिए एक पुरस्कार की स्थापना की, जिन्होंने अपनी सेवा पहल में शंकर नेत्रालय का समर्थन किया था।
  • वह नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज के निर्वाचित फेलो थे।

पुरस्कार और सम्मान-

  • 1996: पद्म भूषण
  • 1983: पद्म श्री
  • 1991: डॉ. बी. सी. रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार
  • 1992: पॉल हैरिस फेलो अवार्ड
  • 2009: उत्कृष्टता के लिए वी. कृष्णमूर्ति पुरस्कार
  • 2009: मद्रास सिटी ऑप्थल्मोलॉजिकल एसोसिएशन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
  • 2014: लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, विट्रेओ रेटिनल सोसाइटी, भारत

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- डॉ. एस.एस. बद्रीनाथ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. वह एक विटेरोरेटिनल सर्जन थे।
  2. डॉ. एस.एस. बद्रीनाथ  को डॉ. बी. सी. रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर- (c)

स्रोत- indian express

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR