New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

एज़ुथाचन पुरस्कार (Ezhuthachan Puraskar)

प्रारंभिक परीक्षा – एज़ुथाचन पुरस्कार (Ezhuthachan Puraskar)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-1  

चर्चा में क्यों 

लेखक एवं विद्वान एस.के. वसंथन (S.K. Vasanthan) को वर्ष 2023 के एज़ुथाचन पुरस्कार के लिए चुना गया।

Ezhuthachan-Puraskar

प्रमुख बिंदु 

  • एज़ुथाचन पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में केरल सरकार द्वारा स्थापित शीर्ष पुरस्कार है।
  • केरल के संस्कृति मंत्री ने 1 नवम्बर 2023 को पुरस्कार की घोषणा की।
  • डॉ. वसंथन ने उपन्यास, लघु कहानी, निबंध, इतिहास और अनुवाद जैसी कई शैलियों में अपने कार्यों के माध्यम से विद्वानों और पुस्तक प्रेमियों दोनों का ध्यान आकर्षित किया।
  • एस.के. वसंथन की प्रमुख रचनाएँ जैसे केरल संस्कार चरित्र निघंडु (Kerala Samskara Charitra Nighandu) और नम्मल नदन्ना वाज़िकल (Nammal Nadanna Vazhikal) केरल के सांस्कृतिक इतिहास से संबंधित दो प्रमुख रचनाएँ हैं।
  • कलाम साक्षी, जो केरल के व्यापक सामाजिक सुधार का वर्णन करता है, उनके प्रमुख कार्यों में से एक है।
  • त्रिशूर के रहने वाले डॉ. वसंतन ने 2007 में केरल संस्कार चरित्र निघंडु के लिए केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार और 2013 में समग्र योगदान के लिए अकादमी पुरस्कार जीता था।
  • एज़ुथाचन पुरस्कार के तहत ₹5 लाख का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और पट्टिका केरल के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया जाएगा।

प्रश्न: एज़ुथाचन पुरस्कार किस राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है ?

(a) तमिलनाडु

(b) तेलंगाना   

(c) केरल   

(d) कर्नाटक 

उत्तर: (c)

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR