New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग (आईपीआरडी)-2023  (Indo-Pacific Regional Dialogue (IPRD)

प्रारंभिक परीक्षा – इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग-2023
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 

चर्चा में क्यों

भारतीय नौसेना की तीन दिवसीय वार्षिक इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग 2023 (आईपीआरडी-2023) का 15 नवंबर 2023 को नई दिल्ली में शुभारंभ हुआ।

IPRD

प्रमुख बिंदु 

  • इस अवसर पर  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़  मुख्य अतिथि थे और वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले के मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की भी उपस्थिति रही ।
  • इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि समुद्र विशाल आर्थिक क्षमता के कारण वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए नई सीमा के रूप में उभर रहा है।
  • उपराष्ट्रपति ने समुद्र और उसकी संपत्तियों पर दावों को चुनौती देने की संभावना को रोकने के लिए एक नियामक व्यवस्था एवं  उसके प्रभावी प्रवर्तन की आवश्यकता पर बल दिया।
  • भारत के 'वसुधैव कुटुंबकम'  के दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि शांतिपूर्ण और समृद्ध क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए सहयोगात्मक सुरक्षा एवं नवीन साझेदारी ही आगे बढ़ने का मार्ग है।

वित्तमंत्री का विशेष संबोधन

  • वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि आईपीआरडी ने स्वयं को रायसीना संवाद के समुद्री संस्करण के रूप में स्थापित करके अत्यंत लोकप्रियता हासिल की है।
  •  भारत के आर्थिक विकास में समुद्री संपर्क के महत्व पर बल देते हुए भारत-मध्य-पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) के प्रमुख पहलुओं का भी उल्लेख किया जिसकी घोषणा 2023 में  नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन में की गई थी।
  • उपराष्ट्रपति ने बिल्डिंग पार्टनरशिप्स- इंडिया एंड इंटरनेशनल कॉरपोरेशन फॉर मैरीटाईम सिक्योरिटी और वित्त मंत्री ने मैरीटाईम पर्सपैक्टिव्स-मैरीटाईम सिक्योरिटी डाइनैमिक्स इन दी इंडो-पैसेफिक नामक पुस्तकों के संपादित खण्डों को भी जारी किया गया।
  • इन दोनों पुस्तकों का प्रकाशन नेशनल मैरीटाइम फाउंडेशन National Maritime Foundation,NMF) द्वारा किया गया है।
  • इस अवसर पर समुद्री संपर्क के नोड्स और भारत-प्रशांत में समुद्री कनेक्टिविटी पहल विषयों पर केंद्रित दो सत्रों का आयोजन किया गया।
  •  प्रथम सत्र के दौरान पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय द्वारा जापान, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और भारत के वैश्विक स्तर के जाने-माने प्रतिभागियों के साथ बंदरगाह नेतृत्व आधारित विकास पर केंद्रित विचार-विमर्श किया गया।
  •  दूसरे सत्र में जापान, केन्या, नेपाल, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के विशेषज्ञों के एक पैनल के साथ चर्चा हुई।
  • इस सत्र का समापन दो समझौता ज्ञापनों के साथ हुआ।
  •  इन समझौता ज्ञापनों पर नेशनल मैरीटाइम फाउंडेशन National Maritime Foundation, NMF) और नेपाल इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड एंगेजमेंट ((NIICE) तथा नेशनल मैरीटाइम फाउंडेशन एवं   द ग्लोबल सेंटर फॉर पॉलिसी एंड स्ट्रैटेजी (The Global Centre for Policy and Strategy, GLOCEPS) केन्या के बीच हस्ताक्षर किए गए।
  • भारतीय नौसेना द्वारा आईपीआरडी-2023 का आयोजन नेशनल मैरीटाइम फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है।
  • इस संवाद के प्रथम दिन विभिन्न देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों के 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

नेशनल मैरीटाइम फाउंडेशन (National Maritime Foundation)

  • नेशनल मैरीटाइम फाउंडेशन की स्थापना 2005 में भारत के समुद्री थिंक-टैंक के रूप में की गई थी।
  • यह भारत के समुद्री हितों से संबंधित मुद्दों पर शोध करता है।
  • यह सभी समुद्री मामलों पर स्वतंत्र और नीति-प्रासंगिक अनुसंधान के लिए महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था है।

इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग  (Indo-Pacific Regional Dialogue)

  • इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग  के पहले दो संस्करण क्रमशः 2018 और 2019 में नई दिल्ली में हुए थे।
  • इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग- 2020 को कोरोना काल की वजह से रद्द कर दिया गया था।
  • इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग का तीसरा संस्करण 2021 में ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया, जबकि चौथा संस्करण 2022 में नई दिल्ली में हुआ था।
  •  पांचवें आईपीआरडी के प्रत्येक संस्करण का मुख्य आयोजक नेशनल मैरीटाइम फाउंडेशन (National Maritime Foundation,NMF) है।
  • इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग का उद्देश्य प्रमुख हितधारकों के बीच बातचीत करके इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के भीतर विभिन्न समुद्री रुझानों, क्षेत्रीय अवसरों एवं उत्पन्न होने वाली चुनौतियों की समीक्षा करना और आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  • भारतीय नौसेना की तीन दिवसीय वार्षिक इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग- 2023 का शुभारंभ 15 नवंबर 2023 को नई दिल्ली में हुआ।
  1. नेशनल मैरीटाइम फाउंडेशन की स्थापना 2006 में भारत के समुद्री थिंक-टैंक के रूप में की गई थी।
  2. इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग  के पहले दो संस्करण क्रमशः 2018 और 2019 में नई दिल्ली में हुए थे।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल एक    

(b) केवल दो 

(c) सभी तीनों   

(d)  कोई भी नहीं

उत्तर: (b)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग के सामरिक महत्व की विवेचना कीजिए।

स्रोत: the hindu

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR