New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

सुदीरमन कप 2025

चर्चा में क्यों?

हाल ही में चीन ने सुदीरमन कप 2025 जीता, जो उसका 14वां खिताब था।

सुदीरमन कप 2025 के बारे में:

  • चीन ने फाइनल में दक्षिण कोरिया को हराकर अपना 14वां सुदीरमन कप खिताब जीता।
    • यह इस टूर्नामेंट में किसी भी देश द्वारा सबसे अधिक है।
  • मेजबानी: चीन 
  • कुल शामिल देश: 16 
  • ग्रुप विभाजन:
    • ग्रुप A: चीन, थाईलैंड, हांगकांग, अल्जीरिया
    • ग्रुप B: दक्षिण कोरिया, चीनी ताइपे, कनाडा, चेक गणराज्य
    • ग्रुप C: जापान, मलेशिया, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया
    • ग्रुप D: इंडोनेशिया, डेनमार्क, भारत, इंग्लैंड

पृष्ठभूमि 

  • सुदीरमन कप पहली बार 1989 में आयोजित किया गया था।
  • चीन लगातार 16 बार फाइनलिस्ट रहा है, जो उसके वैश्विक प्रभुत्व को रेखांकित करता है।
  • इसकी तुलना में दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम दक्षिण कोरिया के पास केवल 4 खिताब हैं। 

भारत का प्रदर्शन:

  • भारत इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया। 
  • भारतीय टीम को इंडोनेशिया और डेनमार्क के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की।

प्रश्न: सुदीरमन कप 2025 का आयोजन किस देश में हुआ था?

(a) जापान

(b) मलेशिया

(c) चीन

(d) भारत

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR