New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July Mega Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 21st July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM July Mega Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 21st July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM

भारत का पहला एआई कैंपस अमरावती में खुलेगा

चर्चा में क्यों ?

देश के प्रमुख निजी तकनीकी संस्थान बिट्स पिलानी ने घोषणा की है कि वह आंध्र प्रदेश के अमरावती में भारत का पहला ‘एआई+ कैंपस’ स्थापित करेगा। यह परियोजना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और उससे संबंधित क्षेत्रों पर आधारित होगी तथा तकनीकी शिक्षा की दिशा में क्रांतिकारी पहल मानी जा रही है।

परियोजना की मुख्य विशेषताएँ

  • स्थान: अमरावती, आंध्र प्रदेश
  • परिसर क्षेत्रफल: 70 एकड़ भूमि (आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा प्रदान की गई)
  • निवेश: ₹1,000 करोड़
  • प्रवेश प्रारंभ: वर्ष 2027 से
  • घोषणा: कुमार मंगलम बिड़ला (चांसलर, बिट्स पिलानी एवं अध्यक्ष, आदित्य बिड़ला समूह)

प्रमुख उद्देश्य

  • भारत में डिजिटल-प्रथम, एआई-केंद्रित शैक्षणिक केंद्र की स्थापना
  • वैश्विक मानकों की शिक्षा और वास्तविक दुनिया का अनुभव प्रदान करना
  • विद्यार्थियों को भविष्य की नौकरियों हेतु तैयार करना

शिक्षण और अनुसंधान की दिशा

  • नया परिसर मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों में शिक्षा और अनुसंधान पर केंद्रित होगा:
    • डेटा विज्ञान  
    • रोबोटिक्स
    • साइबर-भौतिक प्रणाली  
    • कम्प्यूटेशनल भाषाविज्ञान  
    • कृषि, स्वास्थ्य सेवा व जलवायु परिवर्तन में एआई का उपयोग

बुनियादी ढांचा और डिज़ाइन

  • स्मार्ट भवन,नवीकरणीय ऊर्जा प्रणाली,IoT-आधारित सेवाएँ
  • आधुनिक सुविधाओं के साथ हरित (Green) और टिकाऊ डिज़ाइन
  • भवनों में भारतीय मंदिर स्थापत्य शैली और आधुनिक डिज़ाइन का संगम
  • वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के निकट निर्माण
  • परिसर तक पहुँच के लिए नई सड़क योजना

अंतरराष्ट्रीय सहयोग और अनुभव

  • वैश्विक विश्वविद्यालयों के साथ शैक्षणिक साझेदारियाँ
  • छात्रों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव और इंडस्ट्री इंटर्नशिप
  • AI की मूल अवधारणाओं से लेकर व्यावहारिक अनुप्रयोग तक का प्रशिक्षण

भविष्य की योजनाएँ

  • बिट्स पिलानी अपने पिलानी, हैदराबाद और गोवा परिसरों के विस्तार हेतु ₹1,200 करोड़ का अतिरिक्त निवेश करेगा।
  • 2030-31 तक कुल 26,000 छात्रों को विभिन्न परिसरों में नामांकित करने का लक्ष्य।

प्रश्न. भारत का पहला 'AI+ कैंपस' किस स्थान पर स्थापित किया जा रहा है?

(a) हैदराबाद

(b) अमरावती

(c) पिलानी

(d) बेंगलुरु

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR