New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

सिएटल (Seattle)

प्रारंभिक परीक्षा – सिएटल (Seattle)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-2    

संदर्भ 

पहली बार घोषणा के सात साल बाद भारत सिएटल में नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा।

Seattle

प्रमुख बिंदु 

  • भारत का सिएटल (अटलांटा, शिकागो, ह्यूस्टन, न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को में वाणिज्य दूतावासों के अलावा) में छठा वाणिज्य दूतावास होगा
  • अमेरिका के उत्तर-पश्चिमी तट पर ग्रेटर सिएटल क्षेत्र भारतीयों का एक प्रमुख केंद्र है
  • इसमें माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़ॅन, बोइंग, ट्रैवल कंपनी एक्सपीडिया और लक्जरी फैशन रिटेलर नॉर्डस्ट्रॉम सहित प्रमुख प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग कंपनियों का मुख्यालय है।
  • सिएटल में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने के निर्णय की घोषणा 2016 में भारत-अमेरिका सम्मेलन में की गई। 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच बातचीत के बाद संयुक्त बयान जारी किया गया था। परन्तु इस प्रस्ताव पर ज्यादा प्रगति नहीं हुई।
  • वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के अलावा भारत अटलांटा, शिकागो, ह्यूस्टन, न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को में वाणिज्य दूतावास है।
  • अमेरिका अब चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में चार के अलावा दो नए वाणिज्य दूतावास भी खोलेगा।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका भारत में बेंगलुरु और अहमदाबाद में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने की प्रक्रिया शुरू करने की योजना है।

दूतावास बनाम वाणिज्य दूतावास:

  • एक दूतावास दूसरे देश में एक देश की सरकार का प्रतिनिधित्व करता है।यह आमतौर पर मेजबान देश की राजधानी में स्थित होता है, जिसका प्रमुख राजदूत होता है।
  • वाणिज्य दूतावास छोटे कार्यालय होते हैं जो आमतौर पर मेजबान देश के प्रमुख शहरों में स्थित होते हैं, जो विदेश में रहने या यात्रा करने वाले नागरिकों को कांसुलर सेवाएं प्रदान करने (उदाहरण के लिए वीजा और पासपोर्ट जारी करना, आपातकालीन कानूनी सहायता प्रदान करना) का कार्य करते हैं।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. वाणिज्य दूतावास छोटे कार्यालय होते हैं जो आमतौर पर मेजबान देश के प्रमुख शहरों में स्थित होते हैं, जो विदेश में रहने या यात्रा करने वाले नागरिकों को कांसुलर सेवाएं प्रदान करने का कार्य करते हैं।
  2. पहली बार घोषणा के सात साल बाद भारत सिएटल में नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा। 

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल 1   

(b) केवल 2  

(c) कथन 1 और 2  

(d)  न तो 1, न ही 2

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : दूतावास और वाणिज्य दूतावास के मध्य विभेद कीजिए।

स्रोत:the hindu

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR