प्रारंभिक परीक्षा- टैक्टिकल न्यूक्लियर अटैक पनडुब्बी' मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
चर्चा में क्यों
उत्तर कोरिया ने अपने पहले 'टैक्टिकल न्यूक्लियर अटैक पनडुब्बी' को लॉन्च किया।

प्रमुख बिंदु :
- उत्तर कोरिया के पहली सामरिक परमाणु हमला पनडुब्बी को सबमरीन नंबर 841 के नाम से जाना जाता है।
- उत्तर कोरिया ने इस पनडुब्बी को 'हीरो किम कुन ओक' नाम दिया है।
- परमाणु शक्ति से चलने वाली पनडुब्बी को उत्तर कोरिया की नौसेना के उस बेड़े में शामिल किया है, जिसका काम कोरियाई प्रायद्वीप से लेकर जापान तक समुद्र पर निगरानी रखना है।
- हीरो किम कुन ओके नाम की इस पनडुब्बी को उत्तर कोरिया की नौसेना का एक प्रमुख घटक माना जा रहा है।
- 1970 के दशक की सोवियत काल की रोमियो श्रेणी (Romeo-class submarine) पनडुब्बी का ही एक संशोधित संस्करण है।
- यह 10 लॉन्च ट्यूब हैच (10 launch tube hatches) से सुसज्जित है, जिससे पता चलता है कि यह बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज़ मिसाइलों को ले जा सकता है।
- अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और भारत भी परमाणु शक्ति से चलने वाले पनडुब्बियों का इस्तेमाल करते हैं।
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- हाल ही में उत्तर कोरिया ने अपने दूसरा 'टैक्टिकल न्यूक्लियर अटैक पनडुब्बी' को लॉन्च किया।
- यह पनडुब्बी रोमियो श्रेणी (Romeo-class submarine) पनडुब्बी का ही एक संशोधित संस्करण है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) कथन 1 और 2
(d) न तो 1 ना ही 2
उत्तर: (b)
मुख्य परीक्षा प्रश्न: टैक्टिकल न्यूक्लियर अटैक पनडुब्बी से क्या आशय है? टैक्टिकल न्यूक्लियर अटैक पनडुब्बी के रणनीतिक महत्व को रेखांकित कीजिए।
|
स्रोत: द इकोनॉमिक टाइम्स