New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

एक घंटे में ट्रेड निपटान: सेबी

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, सेबी, T+1 प्रणाली, एक घंटे में ट्रेड निपटान
मुख्य परीक्षा-  सामान्य अध्ययन पेपर-3 

संदर्भ- 

व्यापार का एक घंटे में निपटान, जिसे सेबी अगले साल मार्च तक लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

sebi

प्रमुख बिंदु- 

  • वर्तमान के T+1 चक्र जिसमें व्यापार-संबंधित निपटान वास्तविक लेनदेन के 24 घंटों के भीतर होता है। 
  • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) इस प्रकार के व्यापार निपटान को एक घंटे में करने की योजना बना रहा है।
  • सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने कहा कि-
    • नियामक अगले साल मार्च तक कारोबार का एक घंटे में निपटान शुरू करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।
    • यह भी कहा कि सेकेंडरी मार्केट में ट्रेडिंग के लिए एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अमाउंट (एएसबीए) जैसी सुविधा जनवरी 2024 में लॉन्च होने की संभावना है।
    • तात्कालिक व्यापार समझौता 2024 के अंत तक शुरू होने की सम्भावना है।
  • एक घंटे के व्यापार निपटान के लाभ-

मौजूदा T+1 निपटान चक्र के तहत, यदि कोई निवेशक प्रतिभूतियां बेचता है, तो पैसा अगले दिन उस व्यक्ति के खाते में जमा हो जाता है। एक घंटे के निपटान में, यदि कोई निवेशक कोई शेयर बेचता है, तो पैसा एक घंटे में उनके खाते में जमा हो जाएगा, और खरीदार को एक घंटे के भीतर अपने डीमैट खाते में शेयर मिल जाएंगे।

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-

1. व्यापार समझौता क्या है-

    • निपटान एक दो-तरफा प्रक्रिया है जिसमें निपटान तिथि पर धन और प्रतिभूतियों का हस्तांतरण शामिल होता है।
    • एक व्यापार समझौता तब पूरा माना जाता है जब किसी सूचीबद्ध कंपनी की खरीदी गई प्रतिभूतियाँ खरीदार को सौंप दी जाती हैं और विक्रेता को पैसा मिल जाता है।

2. T+1 प्रणाली-

    • इसके तहत व्यापार-संबंधित निपटान वास्तविक लेनदेन के एक दिन या 24 घंटों के भीतर होता है।
    • भारत दुनिया का पहला देश है जहां T+1 व्यवस्था पूरी तरह से लागू है।
    • बाजार में टी+1 सेटलमेंट की शुरुआत सबसे पहले चीन ने की थी।
    • इसके माध्यम से परिचालन दक्षता, तेज़ फंड प्रेषण, शेयर डिलीवरी और शेयर बाजार सहभागियों के लिए आसानी हुई।

3. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी)-

    • यह एक नियामक संस्था है जो भारत में सिक्योरिटी और कमोडिटी मार्केट को विनियमित और नियंत्रित करने के लिए ज़िम्मेदार है।
    • यह इकाई भारत सरकार के अधिकार में आती है और इसे 1988 में स्थापित किया गया था।
    • इसे SEBI अधिनियम, 1992 के माध्यम से शक्तियाँ दी गई हैं। 

प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. सेबी एक वैधानिक निकाय (Statutory Body) है।
  2. भारत सरकार के एक प्रस्ताव के तहत सेबी का गठन 1991 में किया गया था।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- 

कूट-

(a) केवल 1                          

(b) केवल 2                              

(c) 1 और 2 दोनों                  

(d) न 1 और ना ही 2   

उत्तर - (a)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-  भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा ट्रेड निपटान को त्वरित बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा कीजिए।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR