आप किसी जिले में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। समाचार पत्र और अन्य विश्वसनीय सूत्रों से आपको जानकारी मिलती है कि आपके कार्यक्षेत्र के अंतर्गत किसी गाँव में प्रवासी मज़दूरों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते ये मज़दूर दूसरे राज्य से अपने पैतृक गृह में वापस आ गए हैं। ऐसे में, इन मजदूरों के साथ अभी भी भेदभाव किया जा रहा है, जबकि उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित 14 दिनों का क्वारन्टीन (quarantine) भी पूरा कर लिया है। साथ ही, वे जांच में भी पूर्णतः स्वस्थ पाए गए हैं। फिर भी इनके साथ कई प्रकार के भेदभाव किये जा रहे हैं, जैसे- सार्वजनिक नल के उपयोग पर रोक, अछूतों के समान व्यवहार, दुकानदारों द्वारा सामान बेचने से मना करना आदि। साथ ही, यह बात भी उभरकर सामने आई है कि इस कृत्य में ग्रामीणों का समर्थन कुछ प्रतिष्ठित एवं राजनीतिक पहुँच वाले लोग भी कर रहे हैं।
प्रश्न- उक्त समस्या के निवारण हेतु आपके पास कौन-कौन से विकल्प हैं?
प्रश्न- कोविड-19 वैश्विक महामारी के संदर्भ में सामाजिक दूरी (social distancing) एवं स्वच्छता के प्रति ग्रामीण लोगों में जागरूकता फैलाने के लिये आप क्या उपाय आपनाएंगे?
10-Jun-2020 | GS Paper - 4

Contact Us
New Batch : 9555124124/ 7428085757
Tech Support : 9555124124/ 7428085757
