केस स्टडी
आप एक उपजिलाधिकारी है, एक दिन आपको सूचना मिलती है कि आपके क्षेत्र में जातीय संघर्ष शुरू हो चुका है जिसमें दोनों पक्षों में से कई लोग हताहत हुए हैं। आपको अपने वरिष्ठों से आदेश मिलता है कि तुरंत मौके पर पहुँच कर स्थिति को नियंत्रित करें। आप जब दल-बल के साथ वहाँ पहुँचते हैं तो आपको पता चलता है कि इस क्षेत्र में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है और घटना की शुरुआत एक दलित व्यक्ति द्वारा अपने शादी के निमंत्रण पत्र पर अपने नाम के आगे सवर्ण जाति का उपनाम (सरनेम) लगाने के कारण हुई थी जिसका स्थानीय सवर्ण जाति के कुछ दबंगों द्वारा विरोध किया गया था। जब आप इस घटना के बारे में और जानने का प्रयास करते हैं तो स्थानीय लोग डर के कारण कुछ भी बताने से इनकार करते हैं।
1. आप ऐसी स्थिति में पीड़ित व्यक्ति के लिए किस प्रकार न्याय सुनिश्चित करेंगे?
2. आप ऐसे कौन से प्रयास करेंगे ताकि आगे से ऐसी घटनाएँ पुनः न हों?
14-Jun-2021 | GS Paper - 4

Contact Us
New Batch : 9555124124/ 7428085757
Tech Support : 9555124124/ 7428085757
