New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124
Sanskriti Mains Mission: GS Paper - 3

भारत में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) कानून-व्यवस्था के लिए एक गंभीर समस्या के रूप में उभरी है। टिप्पणी कीजिये। (250 शब्द)

06-Jul-2021 | GS Paper - 3

Solutions:

उत्तर प्रारूप

भूमिका (40-50 शब्द)

• मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) को संक्षेप में स्पष्ट करते हुए इससे संबंधित कुछ उदाहरणों की चर्चा करें।

मुख्य भाग (140-150 शब्द)

• भीड़ द्वारा की जाने वाली हिंसा के प्रमुख कारणों जैसे- फेक न्यूज, असहिष्णुता में वृद्धि, बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच अविश्वास की भावना, राजनीति से प्रेरित प्रायोजित हिंसा, सुरक्षा एजेंसियों की विफलता इत्यादि की चर्चा करें।
• मॉब लिंचिंग के प्रभाव जैसे - समाज की एकता और अखंडता को चुनौती, जाति, वर्ग और सांप्रदायिक सद्भावना में कमी, कानून व्यवस्था के प्रति अविश्वास में वृद्धि इत्यादि की चर्चा करें।
• सरकार द्वारा किये जाने वाले उपायों जैसे- दंडात्मक उपाय जैसे धारा- 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 323 (जानबूझकर घायल करना), 147-148 (दंगा-फसाद), 149 (आज्ञा के विरूद्ध इकट्ठे होना) तथा धारा- 34 (सामान्य आशय),के तहत कार्रवाई, निवारक उपाय जैसे- हिंसा के संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, सुरक्षा उपाय, खुफिया रिपोर्ट, वाट्सएप डिजिटल लिटरेसी प्रोग्राम आदि एवं उपचारात्मक उपाय जैसे- पीड़ितों की सुरक्षा, मुआवजा की व्यवस्था इत्यादि की चर्चा करें।

निष्कर्ष (40-50 शब्द)

मॉब लिंचिंग को रोकने हेतु आवश्यक कुछ सुझावों का उल्लेख करते हुये संतुलित निष्कर्ष लिखें।



« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR