विधायी कार्यों के संचालन में लोक सभा अध्यक्ष की बहुआयामी भूमिका की विवेचना के साथ इस पद से संबंधित विभिन्न मुद्दों की पहचान कीजिए।
20-Jul-2024 | GS Paper - 2
विधायी कार्यों के संचालन में लोक सभा अध्यक्ष की बहुआयामी भूमिका की विवेचना के साथ इस पद से संबंधित विभिन्न मुद्दों की पहचान कीजिए।
20-Jul-2024 | GS Paper - 2
उत्तर प्रारूप-
भूमिका
लोक सभा अध्यक्ष की संवैधानिक स्थिति को स्पष्ट करते हुए संक्षिप्त भूमिका लिखे।
मुख्य भाग
■ विधायी कार्यों के संचालन में लोक सभा अध्यक्ष द्वारा सदन के संचालन, निर्णायक मत देने, संयुक्त एवं गुप्त बैठकों की अध्यक्षता करने एवं धन विधेयक को प्रमाणित करने आदि शक्तियों का उल्लेख करें।
■ लोक सभा अध्यक्ष की बहुआयामी भूमिका के अंतर्गत लोक सभा की निष्पक्षता बनाए रखना, लोक सभा की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना, विधेयकों को समितियों को सौंपना आदि का भी उल्लेख करें।
■ लोक सभा अध्यक्ष के पद से संबंधित विभिन्न मुद्दे जिसमें पक्षपात, विवेकाधिकार का प्रयोग, ध्वनि मत एवं मत-विभाजन आदि की चर्चा करें।
निष्कर्ष
अध्यक्ष पद के लिए कर्तव्यों के निर्वहन में वस्तुनिष्ठता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता की आवश्यकता के साथ संक्षिप्त निष्कर्ष लिखें।