New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

शॉर्ट न्यूज़: 01 अगस्त, 2022 (पार्ट - 2)

शॉर्ट न्यूज़: 01 अगस्त, 2022 (पार्ट - 2)


चाबहार बंदरगाह

MAGIFAC

संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी

एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी

क्रिप्टो-जैकिंग (Crypto-jacking)

स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण: सार्वभौमिक मानव अधिकार

व्यापार के लिए सहायता (A4T)

विटामिन बी1 (थायमिन)

लिंकिंग टेक्सटाइल विद टूरिज्म


चाबहार बंदरगाह

  • बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ईरान में चाबहार बंदरगाह से मध्‍य एशियाई क्षेत्र के साथ व्‍यापार की संभावनाओं का दोहन करने की भारत की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की।
  • शंघाई सहयोग संगठन की विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान भारत ने इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने में चाबहार बंदरगाह की एक बड़ी भूमिका पर ज़ोर दिया।
  • भारत सरकार ने अंतराष्‍ट्रीय उत्‍तर-दक्षिण परिवहन गलियारे के अंतर्गत राष्‍ट्रकुल स्‍वतंत्र राष्‍ट्रों तक पहुंच बनाने के लिए चाबहार बंदरगाह विकसित किया है।
  • चाबहार बंदरगाह समृद्ध मध्‍य एशियाई क्षेत्र को दक्षिणी एशियाई बाजार से जोड़ता है। 
  • यह दोनों भौगोलिक क्षेत्रों के बीच व्‍यापार, आर्थिक गठजोड़ और जनता के आपसी संपर्क रूप में उभर रहा है।

चाबहार बंदरगाह

  • चाबहार बंदरगाह दक्षिणपूर्वी ईरान में ओमान की खाड़ी में स्थित है।
  • यह एकमात्र ईरानी बंदरगाह है जिसकी समुद्र तक सीधी पहुँच है।
  • यह ऊर्जा संपन्न ईरान के दक्षिणी तट पर सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में स्थित है।
  • चाबहार बंदरगाह को मध्य एशियाई देशों के साथ भारत, ईरान और अफगानिस्तान द्वारा व्यापार के सुनहरे अवसरों का प्रवेश द्वार माना जाता है।

महत्त्व

  • यह भारत को समुद्री-भूमि मार्ग का उपयोग करके अफगानिस्तान में माल के परिवहन में पाकिस्तान को बायपास करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
  • यह अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे को गति प्रदान करेगा।
  • यह अरब में चीनी उपस्थिति का मुकाबला करेगा।

Note:

  • यह सदस्य देशों के बीच परिवहन सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ईरान, रूस और भारत द्वारा सेंट पीटर्सबर्ग में 12 सितंबर, 2000 को स्थापित एक बहु-मॉडल परिवहन परियोजना है।

Question of the Day

प्रश्न 1. भारत द्वारा चाबहार बंदरगाह विकसित करने का क्या महत्त्व है?(2017)

(a) अफ्रीकी देशों से भारत के व्यापार में अपार वृद्धि होगी।

(b) तेल-उत्पादक अरब देशों से भारत के संबंध सुदृढ़ होंगे।

(c) अफगानिस्तान और मध्य एशिया में पहुँच के लिये भारत को पाकिस्तान पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।

(d) पाकिस्तान, इराक और भारत के बीच गैस पाइपलाइन का संस्थापन सुकर बनाएगा और उसकी सुरक्षा करेगा।

Source: The Hindu


MAGIFAC

  • भारत सरकार ने "विदेशी संपत्ति मामलों की जांच के लिए एक बहु-एजेंसी समूह" की स्थापना की है। 
  • समूह में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों और संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं। 
  • ‘विदेशी संपत्तियों संबंधी मामलों की जांच हेतु बहु-एजेंसी समूह’ (Multi-Agency Group for investigation of Foreign Asset Cases – MAGIFAC), विदेशी संपत्ति मामलों की विभिन्न श्रेणियों की समन्वित जांच के लिए प्रवर्तन एजेंसियों का एक अंतर-एजेंसी समूह है। 
  • यह पैराडाइज पेपर लीक, पनामा पेपर लीक और पेंडोरा पेपर लीक जैसे विदेशी संपत्ति मामलों की विभिन्न श्रेणियों की जांच में शामिल होगा।

स्थापना का उद्देश्य 

  • स्विस बैंकों में भारतीय नागरिकों और कंपनियों द्वारा जमा किए गए पैसे को लेकर सरकार के पास कोई आधिकारिक अनुमान नहीं है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्विस बैंकों में भारतीय फंड 2020 के मुकाबले 2021 में बढ़ा है।

Question of the Day

प्रश्न 2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. काला धन एवं कर अधिरोपण अधिनियम, 2015, विदेशी आय के संबंध में कर से बचने के प्रयास को आपराधिक दायित्व के दायरे में शामिल नहीं करता है।
  2. काला धन एवं कर अधिरोपण अधिनियम (2015) में विदेशों में अर्जित परिसंपत्तियों के मूल्य पर निर्धारित कर और जुर्माने का भुगतान करने का प्रावधान है।
  3. भारत उन चंद देशों में से एक है जिसने किसी भी देश के साथ एईओआई (Automatic Exchange of Information) पर हस्ताक्षर नहीं किया हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2 

(b) केवल 2 

(c) 1 और 3  

(d) 1, 2 और 3

उत्तर : (b)

Source: PIB


संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी

भारत ने निकट पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (United Nations Relief and Works Agency – UNRWA) के लिए 2.5 मिलियन अमरीकी डालर का योगदान दिया।

योगदान का महत्व 

  • यह योगदान UNRWA के काम के लिए भारत के मजबूत प्रदर्शन और अटूट समर्थन को उजागर करता है।
  • यह फिलिस्तीन की भलाई के प्रति भारत की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डालता है।
  • यह मध्य पूर्व में फिलिस्तीनी शरणार्थियों का समर्थन करता है।

UNRWA में भारत

  • भारत UNRWA के लिए एक समर्पित दाता है। 
  • 2018 से, इसने मध्य पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों को UNRWA कोर सेवाओं का समर्थन करने के लिए 20 मिलियन अमरीकी डालर का योगदान दिया है।

UNRWA

  • UNRWA की स्थापना 1949 में एक मानवीय एजेंसी के रूप में की गई थी। 
  • यह पूरी तरह से स्वैच्छिक योगदान और दाता देशों से अनुदान के माध्यम से वित्त पोषित है। 
  • इसे गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक और जॉर्डन, लेबनान और सीरिया के शरणार्थी शिविरों में लगभग 5.6 मिलियन फिलिस्तीनी शरणार्थियों को सुरक्षा और सहायता प्रदान करने का काम सौंपा गया है। 
  • अपनी सेवाओं के तहत, UNRWA शिक्षा, विश्वसनीय सामग्री, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य देखभाल, सूक्ष्म वित्त, शिविर सुधार और सुरक्षा प्रदान करता है।

फिलिस्तीनी शरणार्थी

  • वे अनिवार्य फिलिस्तीन के नागरिक हैं, जिन्हें 1947-49 के फिलिस्तीन युद्ध के दौरान अपने देश से निकाल दिया गया था या भाग गए थे। इस घटना को 1948 फिलीस्तीनी पलायन के रूप में जाना जाता है। वे ज्यादातर लेबनान, जॉर्डन, गाजा पट्टी, सीरिया और वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविरों में रहते हैं।

Note :

  • लिंक वेस्ट पॉलिसी के एक हिस्से के रूप में, भारत ने 2018 में दोनों देशों को परस्पर स्वतंत्र और अलग मानते हुए ‘इज़राइल और फिलिस्तीन’ के साथ अपने संबंधों को ‘डी-हाइफ़न’ (De-Hyphenated) कर दिया है।

Question of the Day

प्रश्न 3. निम्नलिखित में से कौन-सी संयुक्त राष्ट्र संगठन की विशेष एजेंसी नहीं हैं?

  1. खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ)
  2. यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल आर्गेनाईजेशन (यूनेस्‍को)
  3. विश्व स्वास्थ्य संगठन
  4. अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय

उत्तर : (d)

Source: PIB


एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी

  • भारत, HIV पॉजिटिव रोगियों के लिए ‘एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी’ (Anti-retroviral Therapy) में उपयोग की जाने वाली डोलटेग्रेविर (वयस्कों और बच्चों को दी जाने वाली) और नेविरापीन दवाओं (केवल शिशुओं के लिए) की कमी का सामना कर रहा है।
  • ये दवाएं CD4 (एक प्रकार की श्वेत रक्त कोशिका- टी कोशिकाएं) कोशिकाओं की रक्षा करने में मदद करती हैं और रोग से लड़ने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली को पर्याप्त मजबूत रखती हैं।
  • एचआईवी वायरस, CD4 पर हमला करता है। 
  • एचआईवी के रोगी की CD4 की संख्या 200 तक कम हो सकती है। जबकि, एक सामान्य व्यक्ति में सीडी4 कोशिकाओं की संख्या 500-1600 होती है।
  • ‘भारत एचआईवी आकलन 2019’ की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वर्ष 2000 से एचआईवी के मामलों में कमी आ रही है।

Note :

ल्यूकेमिया से पीड़ित एक अमेरिकी रोगी, एक डोनर से स्टेम सेल ट्रांसप्लांट प्राप्त करने के बाद एचआईवी से ठीक होने वाली पहली महिला और तीसरी व्यक्ति बन गई है।

Question of the Day

प्रश्न 4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति एड्स से ग्रसित अवश्य हो हो जाता है।
  2. एड्स एचआईवी का अंतिम चरण है।
  3. एचआईवी संक्रमण के लिए डोलटेग्रेविर और नेविरपीन प्रभावी दवाएं हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2 

(b) केवल 2 

(c) 2 और 3  

(d) 1 और 3

उत्तर : (c)

Source: The Hindu


क्रिप्टो-जैकिंग (Crypto-jacking)

क्रिप्टो-जैकिंग (Crypto-jacking) एक साइबर-हमला है जिसमें एक कंप्यूटिंग डिवाइस को हमलावर द्वारा अपहृत और नियंत्रित किया जाता है, और इसके संसाधनों का उपयोग अवैध रूप से क्रिप्टोकरेंसी का खनन (माइन) करने के लिए किया जाता है।

Question of the Day

प्रश्न 5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. क्रिप्टोजैकर्स वे लोग हैं जो भारी लागत के बिना क्रिप्टोकरेंसी खनन के लाभ चाहते हैं।
  2. हैकर्स किसी दुर्भावनापूर्ण लिंक पर क्लिक कराकर  या वेबसाइट या ऑनलाइन विज्ञापन को संक्रमित करके पीड़ित के डिवाइस में प्रवेश कर जाते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1  

(b) केवल 2 

(c) 1 और 2 दोनों 

(d) न तो 1, न ही 2

उत्तर : (c)

Source: The Hindu


स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण: सार्वभौमिक मानव अधिकार

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा की एक बैठक में, भारत ने मानव अधिकार के रूप में स्वच्छ, स्वस्थ और टिकाऊ पर्यावरण के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। 
  • पहले इसे मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा, 1948 में शामिल नहीं किया गया था।
  • स्थिति: यह कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं है।
  • संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने पहले से ही एक स्वस्थ और टिकाऊ पर्यावरण तक पहुंच को एक सार्वभौमिक अधिकार (2021) के रूप में मान्यता दी है।

भारत में संवैधानिक प्रावधान:

  • अनुच्छेद 21: जीवन का अधिकार (स्वच्छ वातावरण, रोग मुक्त)
  • अनुच्छेद 48A: पर्यावरण की रक्षा और वनों और वन्यजीवों की रक्षा
  • 51-A (G): प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और सुधार करने का कर्तव्य

Question of the Day

प्रश्न 6. मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा (UDHR) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. इसके अंतर्गत गोपनीयता, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे अधिकार शामिल हैं।
  2. यह प्रत्यक्ष तौर पर सभी देशों के लिये कानूनी दायित्त्व निर्धारित करता है।
  3. इस घोषणा को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार विधेयक के रूप में भी जाना जाता है। 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 

(b) केवल 2 

(c) 1 और 3  

(d) 1, 2 और 3

उत्तर : (a)

Source: United Nations Organisation


व्यापार के लिए सहायता (A4T)

  • भारत 2020 में विकसित देशों से और विश्व व्यापार संगठन की व्यापार पहल के लिए (2005 में शुरू) सबसे अधिक सहायता प्राप्त प्राप्त करने वाला देश रहा है।
  • A4T का उद्देश्य विकासशील देशों (विशेष रूप से कम विकसित देशों) को आपूर्ति-पक्ष और व्यापार-संबंधी मुद्दे को संबोधित करने में मदद करके गरीबी में कमी के लिए व्यापार को बढ़ावा देना है।

Source: PIB


विटामिन बी1 (थायमिन)

  • सरकार "थोक दवाओं के लिए उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना" के तहत विटामिन बी1 के उत्पादन को बढ़ावा दे रही है।
  • थायमिन एक पानी में घुलनशील विटामिन है, एक आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्व है, जो शरीर में नहीं संश्लेषित होता है। 
  • यह भोजन में पाया जाता है और व्यावसायिक रूप से आहार पूरक या दवा के रूप में संश्लेषित किया जाता है। 
  • थायमिन के खाद्य स्रोतों में साबुत अनाज, फलियां और कुछ मांस और मछली शामिल हैं। 
  • बेरीबेरी थायमिन की कमी से होने वाला रोग है।

Source: PLB


लिंकिंग टेक्सटाइल विद टूरिज्म

  • कपड़ा मंत्रालय ने एक ही स्थान पर शिल्प और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए  लिंकिंग टेक्सटाइल विद टूरिज्म के तहत आठ शिल्प गांवों को चुना गया है।
  • प्रमुख पर्यटन स्थलों को हस्तशिल्प क्लस्टर से जोड़ा जा रहा है और "पर्यटन के साथ कपड़ा जोड़ने" के तहत सॉफ्ट इंटरवेंशन के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट का प्रस्ताव किया जा रहा है।

चुने गए गावं 

  • रघुराजपुर (ओडिशा), तिरुपति (आंध्र प्रदेश), वडाज (गुजरात), नैनी (उत्तर प्रदेश), अनेगुंडी (कर्नाटक), महाबलीपुरम (तमिलनाडु), ताज गंज (उत्तर प्रदेश), आमेर ( राजस्थान)

Source: PIB


Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR