New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

शॉर्ट न्यूज़ : 04 अप्रैल , 2024

शॉर्ट न्यूज़ : 04 अप्रैल , 2024


संजय नायर - एसोचैम के अध्यक्ष

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने गुयाना को सौंपे दो डोर्नियर-228 विमान

लुइस मोंटेनेग्रो - पुर्तगाल के नए प्रधान मंत्री

एक वाहन, एक फास्टैग पहल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने myCGHS ऐप लॉन्च किया


संजय नायर - एसोचैम के अध्यक्ष

Sanjay-Nair

  • हाल ही में संजय नायर को वर्ष 2024-25 के लिए एसोचैम का अध्यक्ष चुना गया 
  • संजय नायर यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) के बोर्ड के सलाहकार भी रह चुके हैं 

एसोचैम (ASSOCHAM)

  • पूरा नाम  - The Associated Chambers of Commerce and Industry of India 
  • स्थापना - वर्ष 1920
  • मुख्यालय- नई दिल्ली
  • यह एक गैर-सरकारी व्यापार संघ है। 
  • यह भारत में व्यापार और वाणिज्य के हितों का प्रतिनिधित्व करता है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने गुयाना को सौंपे दो डोर्नियर-228 विमान

hal

  • हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने गुयाना को दो डोर्नियर 228 विमान सौंपे 

डोर्नियर-228 विमान

  • डॉर्नियर 228 विमान एक यूटिलिटी विमान है
  • इसका इस्तेमाल परिवहन और माल ढुलाई में होता है
  • ये विमान कई अत्याधुनिक उपकरण से सुसज्जित हैं जिनमें ग्लास कॉकपिट, समुद्री निगरानी रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिक इंफ्रारेड उपकरण और अभियान प्रबंधन प्रणाली शामिल है

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)

  • यह एक सरकारी स्वामित्व वाली भारतीय एयरोस्पेस और रक्षा फर्म है 
  • यह भारतीय रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है।
  • यह मुख्य रूप से एयरोस्पेस गतिविधियों में संलग्न है और वर्तमान में विमान, डिजाइन, हेलीकॉप्टर, जेट इंजन और उनके प्रतिस्थापन भागों के निर्माण और उत्पादन में शामिल है।
  • स्थापना - 23 दिसंबर 1940 
  • मुख्यालय - बैंगलोर

गुयाना

guyana

  • गुयाना, दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप का एक देश है।
  • इसकी सीमा सूरीनाम, ब्राज़ील और वेनेजुएला से लगती है।
  • राजधानी – जॉर्जटाउन
  • मुद्रा – गुयाना डॉलर
  • गुयाना ने 26 मई 1966 को यूनाइटेड किंगडम से स्वतंत्रता प्राप्त की

लुइस मोंटेनेग्रो - पुर्तगाल के नए प्रधान मंत्री

louis-montenegro

  • हाल ही में लुइस मोंटेनेग्रो को पुर्तगाल का नया प्रधान मंत्री चुना गया 
  • लुइस मोंटेनेग्रो सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष हैं। 

पुर्तगाल 

portugal

  • पुर्तगाल दक्षिण-पश्चिमी यूरोप में इबेरियन प्रायद्वीप पर स्थित एक देश है।
  • इसकी सीमा स्पेन के साथ लगती है 
  • राजधानी - लिस्बन
  • भाषा - पुर्तगाली
  • मुद्रा – यूरो

एक वाहन, एक फास्टैग पहल

  • नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की एक वाहन, एक फास्टैग पहल 1 अप्रैल से लागू हो गई 
  • एक वाहन, एक फास्टैग का उद्देश्य 
    1. एक ही FASTag का उपयोग कई वाहनों के लिए करने पर रोक लगाना 
    2. किसी एक वाहन से कई फास्टैग को जोड़ने पर रोक लगाना

फास्टैग (FASTag)

fastag

  • FASTag, भारत में एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली है
  • इसका संचालन, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)  द्वारा किया जाता है। 
  • यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेश (RFID) तकनीक का उपयोग करता है।
  • RFID टैग, गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है जो बैंक खाते या फिर वॉलेट से जुड़ा रहता है ।
  • जब भी गाड़ी किसी टोल प्लाजा क्रॉस करती है तो वहां पर लगे FASTag रीडर के द्वारा गाड़ी के FASTag स्टीकर को स्कैन किया जाता है
  • FASTag रीडर द्वारा स्कैन करने के बाद FASTag से अपने आप टोल टैक्स का भुगतान हो जाता है।
  • फास्टैग से या तो आपका बैंक अकाउंट लिंक होता है या फिर वॉलेट जिससे टोल टैक्स की फीस काट ली जाती है
  • FASTag के लिए गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट, गाड़ी के मालिक की पासपोर्ट साइज़ फोटो और ड्राइविंग लाइसेंस और पते के प्रूफ़ के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड की ज़रूरत होती है 
  • अगर आपके पास दो गाड़ियां है तो दोनों के लिए अलग-अलग FASTag की आवश्यकता होती है 
  • एक FASTag की वैधता 5 वर्ष तक होती है 
  • इसे अप्रैल 2016 में शुरू किया गया था
    • 1 दिसंबर, 2017 से सभी नई कारों और ट्रकों को बेचने से पहले फास्टैग लगाना अनिवार्य है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने myCGHS ऐप लॉन्च किया

CGHS

  • हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने myCGHS ऐप लॉन्च किया
  • इस ऐप को केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के लाभार्थियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड, सूचना और संसाधनों तक पहुंच बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • इसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित किया गया है।
  • यह CGHS लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधाओं तक सहज पहुंच के साथ सशक्त बनायेगा 
  • यह CGHS लाभार्थियों को निम्नलिखित सुविधाएँ प्रदान करेगा - 
    • ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की बुकिंग और रद्द करना
    • CGHS कार्ड और इंडेक्स कार्ड डाउनलोड करना
    • CGHS प्रयोगशालाओं से लैब रिपोर्ट तक पहुंचना
    • पास के सूचीबद्ध अस्पतालों, प्रयोगशालाओं और दंत चिकित्सा इकाइयों का पता लगाना
    • आस-पास के वेलनेस सेंटर का पता लगाना
    • वेलनेस सेंटर और कार्यालयों के संपर्क विवरण तक पहुंचना 
  • इस ऐप में 2-कारक प्रमाणीकरण (2-factor authentication)और mPIN की कार्यक्षमता जैसी सुरक्षा विशेषताएं उपयोगकर्ताओं के डेटा की गोपनीयता और अखंडता सुनिश्चित करती हैं।
  • यह ऐप स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के सरकार के विजन के अनुरूप है।

प्रश्न – FASTag के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये  

  1. यह एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली है
  2. यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेश (RFID) तकनीक का उपयोग करती है।
  3. किसी व्यक्ति कम पास दो वाहन होने पर दोनों के लिए एक ही FASTag की आवश्यकता होती है

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) 1 और 2

(d) 1, 2 और 3

उत्तर – c


Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR