New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

शॉर्ट न्यूज़: 19 जुलाई, 2022 (पार्ट - 2)

शॉर्ट न्यूज़: 19 जुलाई, 2022 (पार्ट - 2)


अनायुट्टु

INS सिंधुध्वज

उपराष्ट्रपति का पद

शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF)

संसद के सत्र


अनायुट्टु

  • अनायुट्टु, श्री वडक्कुनाथन मंदिर, त्रिशूर में एक वार्षिक अनुष्ठान है, जिसमें 50 से अधिक हाथियों को विशेष भोजन खिलाया जाता है। 
  • यह समारोह इस विश्वास में भी निहित है कि हाथियों की पूजा करना और उन्हें स्वादिष्ट और स्वस्थ भोजन देना भगवान गणेश को प्रसन्न करने का एक तरीका है।
  • केरल में जुलाई / अगस्त के दौरान, हाथियों को त्रिशूर शहर के केंद्र में स्थित वडक्कुमनाथन मंदिर के परिसर के अंदर लाया जाता है और एक पंक्ति में खड़ा किया जाता है।
  • हाथियों के लिए विशेष चारा  गन्ना, चावल, घी, नारियल, गुड़ और आयुर्वेदिक दवाओं से बना होता है। 
  • यह आयुर्वेदिक सिद्धांतों के अनुसार पालतू हाथियों के स्वास्थ्य  बढ़ाने के लिए तैयार किया जाता है। 

वडक्कुनाथन मंदिर :

  • वडक्कुनाथन मंदिर, केरल के त्रिशूर में स्थित भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर हैं और उत्कृष्ट कला तथा वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है, जो केरल की प्राचीन शैली को दर्शाता है।
  • यह मंदिर लगभग 1000 साल पुराना हैं। यह देव स्थल केरल के सबसे पुराने और उत्तम श्रेणी के मंदिरों में गिना जाता है।  
  • वडक्कुनाथन मन्दिर यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हैं। 

Question of the Day 

प्रश्न 1. वडक्कुनाथन मंदिर के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. केरल के त्रिशूर में स्थित यह मंदिर भगवान गणेश को समर्पित है।
  2. इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 

(b) केवल 2 

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2 

उत्तर : (b) 

Source: The Hindu


INS सिंधुध्वज

चर्चा में क्यों ?

  • भारतीय नौसेना की किलो-श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस सिंधुध्वज को 35 साल की सेवा के बाद 17 जुलाई 2022 को विशाखापत्तनम से सेवा मुक्त कर दिया गया।  

आईएनएस सिंधुध्वज के बारे में 

  • INS सिंधुध्वज एकमात्र पनडुब्बी थी जिसे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवाचार के लिए चीफ ऑफ नेवल स्टाफ रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया था।
  • सिंधुध्वज को जून 1987 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था , यह भारत द्वारा 1986 और 2000 के बीच रूस से खरीदी गई 10 किलो-श्रेणी की पनडुब्बियों में से एक थी जिसमें से एक INS सिंधुरक्षक 2013 में मुंबई में दुर्घटना ग्रस्त हो गया जबकि INS सिंधुवीर को म्यांमार की सीमा के पास तैनात कर दिया गया था। 
  • भारतीय नौसेना के बेड़े में अब सात रूसी किलो-श्रेणी की पनडुब्बियां, चार जर्मन एचडीडब्ल्यू पनडुब्बियां, चार फ्रांसीसी स्कॉर्पीन पनडुब्बियां और स्वदेशी परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत शामिल हैं। 
  • वही स्कॉर्पीन श्रेणी की दो पनडुब्बियां परीक्षण के अंतिम चरण में हैं। 

पनडुब्बियो के प्रकार :

  • डीज़ल इलेक्ट्रिक पनडुब्बियाँ-
    • डीज़ल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियाँ परिचालन हेतु डीज़ल इंजनों द्वारा चार्ज की गईं इलेक्ट्रिक मोटरों का उपयोग करती हैं। इन इंजनों को संचालित करने के लिये हवा और ईंधन की आवश्यकता होती है, इसलिये उन्हें बार-बार सतह पर आना पड़ता है, जिससे उनका पता लगाना आसान हो जाता है।
  • परमाणु पनडुब्बी
    • ये पनडुब्बियाँ टॉरपीडो, एंटी-शिप क्रूज़ मिसाइल और लैंड-अटैक क्रूज़ मिसाइल जैसे कई सामरिक हथियारों से भी लैस हैं।
    • भारत अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांँस और चीन के साथ छह देशों में परमाणु पनडुब्बी है।

 Question of the Day 

प्रश्न 2. INS सिंधुध्वज के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. यह एकमात्र पनडुब्बी है जिसे चीफ ऑफ नेवल स्टाफ रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया था।
  2. इस पर प्रतीक चिह्न के रूप में ‘ग्रेट वाइट शार्क’ को चित्रित किया गया है।
  3. यह रूस द्वारा निर्मित ‘सिंधुघोष’ श्रेणी की पनडुब्बी है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 2 

(c) केवल 1 और 2

(d) 1, 2 और 3 

उत्तर : (a) 

Source: The Hindu


उपराष्ट्रपति का पद

  • भारत के उपराष्ट्रपति का पद देश का दूसरा उच्चतम संवैधानिक पद है। उनका कार्यकाल पांच वर्ष की अवधि का होता है। 

राज्य सभा के सभापति के रूप में उपराष्ट्रपति :

  • उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है और वह लाभ का कोई अन्य पद धारण नहीं करता है। जिस किसी ऐसी अवधि के दौरान उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है या राष्ट्रपति के कृत्यों का निर्वहन करता है, उस अवधि के दौरान वह राज्य सभा के सभापति के पद के कर्तव्यों का पालन नहीं करता है और वह राज्य सभा के सभापति को संदेय किसी वेतन या भत्ते का हकदार नहीं होता। 
  • संवैधानिक प्रावधान: भारत के उपराष्ट्रपति के पद का उल्लेख भारत के संविधान के भाग V में अध्याय I ( कार्यपालिका) के  अंतर्गत किया गया है।
  • संविधान के अनुच्छेद 63-73 भारत के उपराष्ट्रपति की अर्हता, निर्वाचन तथा पदच्युति से संबंधित हैं। 
  • चुनाव प्रक्रिया
    • उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचकगण द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होता है और ऐसे निर्वाचन में मतदान गुप्त होता है। 
  • निर्वाचन मंडल
    • राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य।
    • राज्यसभा के मनोनीत सदस्य।
    • लोकसभा के निर्वाचित सदस्य। 
  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद 68 के अनुसार, कार्यालय की समाप्ति के कारण हुई रिक्ति को भरने के लिये चुनाव, निवर्तमान उपराष्ट्रपति का कार्यकाल समाप्त होने से पहले पूरा किया जाना आवश्यक है।
  • अनुच्छेद 324 के तहत उपराष्ट्रपति के पद के लिये निर्वाचन भारत का निर्वाचन आयोग कराता है।।  
  • चूँकि निर्वाचक मंडल के सभी सदस्य, संसद के दोनों सदनों के सदस्य होते हैं, इसलिये प्रत्येक संसद सदस्य के मत का मूल्य समान होगा। 

Question of the Day 

प्रश्न 3. भारत में उप-राष्ट्रपति की शक्तियों तथा कार्यों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में वह अमेरिकी उपराष्ट्रपति के समान होता है।
  2. कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते हुए वह राज्यसभा के सभापति के दायित्वों का भी निर्वहन करता है।
  3. इसके निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई उच्चतम न्यायालय की पाँच सदस्यीय पीठ द्वारा की जाती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 

(b) केवल 1 और  2

(c) केवल 3  

(d) केवल 1 और 3

उत्तर : (d) 

Source: The Hindu


शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF)

चर्चा में क्यों ?

  • शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2022 के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास पुनः देश का शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थान बन गया है। 
  • इसके बाद भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।
  • विश्वविद्यालयों में आईआईएससी, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया शीर्ष में शामिल थे। 
  • जबकि देश के शीर्ष कॉलेजों में मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज और प्रेसीडेंसी कॉलेज हैं। 

एन.आई.आर.एफ. क्या है?

  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा अनुमोदित राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क को सितंबर, 2015 में शुरू किया गया था।
  • इस फ्रेमवर्क के अंतर्गत देशभर के शैक्षणिक संस्थानों को उनकी गुणवत्ता एवं प्रदर्शन के आधार पर सूचीबद्ध करने के लिये एक पद्धति की रूपरेखा तैयार की जाती है।
  • इस संबंध में सर्वप्रथम मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा एक कोर कमेटी का गठन किया जाता है। 
  • इसकी सिफारिशों के आधार पर इस संबंध में एक विस्तृत समझ विकसित करते हुए संस्थानों की रैंकिंग की रुपरेखा तैयार की जाती है। 
  • यह एनआईआरएफ का लगातार सातवां संस्करण है।
  • यह कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों को रैंक करता है और उन सभी की संयुक्त रैंकिंग भी प्रदान करता है। 
  • शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग करने के लिये विशेष मानक:
    • शिक्षण, शिक्षा और संसाधन
    • अनुसंधान और व्यावसायिक व्यवहार 
    • स्नातक परिणाम
    • आउटरीच और समाशोधन और 
    • अनुभूति 

Question of the Day 

प्रश्न 4. राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. इसे शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है।
  2. भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु ने वर्ष 2022 के लिये समग्र श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया है।
  3. संस्थानों का मूल्यांकन पाँच मापदंडों के आधार पर किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 4

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) केवल 2 और 3 

उत्तर : (c) 

Source: The Hindu


संसद के सत्र

  • संसद के सत्र के संबंध में संविधान के अनुच्छेद 85 में प्रावधान किया गया है।
  • संसद के किसी सत्र को बुलाने की शक्ति सरकार के पास है। इस पर निर्णय संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा लिया जाता है जिसे राष्ट्रपति द्वारा औपचारिक रूप दिया जाता है।
  •  सामान्यतः संसद के एक वर्ष में तीन सत्र होते हैं।
  • सबसे लंबा, बजट सत्र (पहला सत्र) जनवरी के अंत में शुरू होता है और अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह तक समाप्त हो जाता है। इस सत्र में एक अवकाश होता है ताकि संसदीय समितियाँ बजटीय प्रस्तावों पर चर्चा कर सकें।
  • दूसरा सत्र तीन सप्ताह का मानसून सत्र है, जो आमतौर पर जुलाई माह में शुरू होता है और अगस्त में खत्म होता है।
  • शीतकालीन सत्र यानी तीसरे सत्र का आयोजन नवंबर से दिसंबर तक किया जाता है। 

संसद सत्र आहूत करना :

  • सत्र को आहूत करने के लिये राष्ट्रपति संसद के प्रत्येक सदन को समय-समय पर सम्मन जारी करता है, परंतु संसद के दोनों सत्रों के मध्य अधिकतम अंतराल 6 माह से ज़्यादा का नही होना चाहिये।  

लोक सभा का स्‍थगन, सत्रावसान और वि‍घटन क्‍या है ?

  • स्‍थगन का अर्थ सभा की इस बैठक को समाप्‍त करना है जो अगली बैठक के लि‍ए नि‍यत समय पर पुन: समवेत होती है। स्‍थगन, सभा के उस संक्षि‍प्‍त अवकाश को भी व्‍यक्‍त करता है जो उसी दि‍न नि‍यत समय पर पुन: समवेत होती है। 
  • सत्रावसान का अर्थ संवि‍धान के अनुच्‍छेद 85(2) (क) के अंतर्गत राष्‍ट्रपति द्वारा दि‍ए गए आदेश के द्वारा सभा के सत्र का समाप्‍त होना है। आमतौर पर, सत्रावसान सभा की बैठक को अनि‍श्‍चि‍त काल तक के लिए स्‍थगि‍त कर दि‍ए जाने के बाद होता है।
  • सभा के वि‍घटन का अर्थ संवि‍धान के अनुच्‍छेद 85(2)(क) के अंतर्गत राष्‍ट्रपति द्वारा दि‍ए गए आदेश अथवा लोक सभा की पहली बैठक के लि‍ए नि‍यत तारीख से लेकर पांच वर्षों की अवधि की समाप्‍ति पर लोक सभा के कार्यकाल का समाप्‍त होना है। 

Question of the Day 

प्रश्न 5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. सत्रावसान द्वारा सदन के पीठासीन अधिकारी बैठक को कुछ निश्चित समय के लिये निलंबित कर देता है।
  2. स्थगन का अर्थ राष्ट्रपति द्वारा दिये गए आदेश द्वारा सदन के सत्र को समाप्त करना है। 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है/हैं?

(a) केवल 1 

(b) केवल 2 

(c) 1 और 2 दोनों 

(d) न तो 1, न ही 2 

उत्तर : (c) 

Source: The Hindu


Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR