New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

शॉर्ट न्यूज़ : 24 फरवरी , 2024

शॉर्ट न्यूज़ : 24 फरवरी , 2024


राष्ट्रीय उद्यमिता विकास परियोजना

परुवेता उत्सवम

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव

दोस्ती अभ्यास

भारत का सबसे बड़े ड्रोन पायलट प्रशिक्षण संगठन


राष्ट्रीय उद्यमिता विकास परियोजना

Entrepreneurship

  • केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 21 फ़रवरी, 2024 को ओडिशा के संबलपुर में राष्ट्रीय उद्यमिता विकास परियोजना का उद्घाटन किया।
  • यह योजना पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लिए तैयार की गई है 
  • इसका उद्देश्य देशभर में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को सशक्त बनाना है
  • भारत सरकार ने स्ट्रीट वेंडरों और छोटे दुकानदारों को कौशल प्रदान करने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की।
  • इसके तहत 22 सप्ताह की अवधि में व्यापक उद्यमिता प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा
  • इसमें अनुभवात्मक शिक्षा के द्वारा  सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक प्रदर्शन के साथ जोड़ा जाएगा।
  • इसमें  ऑफ़लाइन, ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा
  • प्रायोगिक चरण में इस परियोजना को राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान (NIESBUD), नोएडा के 20 केंद्रों और भारतीय उद्यमिता संस्थान (IIE), गुवाहाटी के 10 केंद्रों के माध्यम से लागू किया जाएगा।
  • यह परियोजना शुरू में महिलाओं की 40% भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए चयनित जिलों में शुरू की जाएगी।

प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना 

  • प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना शहरी स्ट्रीट वेंडरों के लिए एक सूक्ष्म ऋण योजना है
  • इसकी शुरुआत 01 जून 2020 को हुई थी 
  • यह केंद्रीय क्षेत्र की योजना है इसका वित्तपोषण आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा किया जाता हैयह बिना किसी गारंटी के 50,000 रुपये तक पूंजी ऋण की सुविधा प्रदान करती है.

परुवेता उत्सवम

Paruveta-Utsavam

  • भारतीय राष्ट्रीय ट्रस्ट कला और सांस्कृतिक विरासत (INTACH) द्वारा  'परुवेता उत्सवम  को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) की 'अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' सूची में शामिल कराने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं 
  • 'परुवेता उत्सवम का आयोजन आंध्र प्रदेश के अहोबिलम में श्री नरसिम्हा स्वामी मंदिर में किया जाता है 
  • इस वार्षिक उत्सव में कृत्रिम शिकार प्रशिक्षण अभ्यास किया जाता है।
  • इस उत्सव के दौरान मंदिर के गर्भगृह से देवता को 40 दिनों के लिए चेंचू आदिवासी बस्तियों में ले जाया जाता है।

चेंचू जनजाति

Chenchu-tribe

  • यह एक द्रविड़ जनजाति है, जो आंध्र प्रदेश , तेलंगाना , कर्नाटक और ओडिशा में पायी जाती है । 
  • इनकी जीवन शैली शिकार करना और वन संसाधन संग्रहण पर आधारित है। 
  • ये  चेंचू भाषा बोलते हैं
  • चेंचू आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की विशेष रूप से सुभेध जनजातीय समूह (PVTGs) हैं।

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव

  • अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन 1 मार्च से 3 मार्च तक श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में किया जायेगा
  • इसका आयोजन हरियाणा के कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के वित्तीय सहयोग से किया जाएगा.
  • इस महोत्सव का आयोजन मॉरीशस, लंदन, कनाडा और आस्ट्रेलिया में भी किया जा चुका है 
  • हरियाणा सरकार गीता महोत्सव को कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2016 से आयोजित कर रही है।

श्रीलंका

sri-lanka

  • राजधानी - कोलंबो 
  • मुद्रा - श्रीलंकाई रुपया
  • राष्ट्रपति - रानिल विक्रमसिंघे

दोस्ती अभ्यास

  • दोस्ती अभ्यास के 16वें संस्करण का आयोजन मालदीव के पास हिंद महासागर में 22 से 25 फरवरी, 2024 तक किया जा रहा है।
  • दोस्ती भारत, मालदीव और श्रीलंका के तटरक्षकों का एक द्विवार्षिक अभ्यास है।
  • बांग्लादेश इसमें पर्यवेक्षक के रूप में भाग ले रहा है।
  • दोस्ती अभ्यास को सर्वप्रथम वर्ष 1991 में भारतीय और मालदीव के तटरक्षकों के बीच आयोजित किया गया था।
  • वर्ष 2012 में श्रीलंका भी इस अभ्यास में शामिल हो गया 

उद्देश्य 

  • समुद्री सुरक्षा और अंतरसंचालनीयता में वृद्धि
  • सहयोग बढ़ाना
  • आपसी परिचालन क्षमता में सुधार करना

भारत का सबसे बड़े ड्रोन पायलट प्रशिक्षण संगठन

drone-pilot-training

  • हाल ही में आईआईटी गुवाहाटी ने भारत के सबसे बड़े ड्रोन पायलट प्रशिक्षण संगठन (RPTO)की शुरुआत की
  • इसे ड्रोन एजुकेशन फर्म EduRade के सहयोग से लॉन्च किया गया है।
  • इस प्रशिक्षण कार्यक्रम कोउत्तर पूर्व और भारत के अन्य क्षेत्रों में युवाओं के कौशल को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है।
  • शुरुआत में इसमेंनागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA)द्वारा प्रमाणित एक मीडियम क्लास ड्रोन पायलट ट्रेनिंग कोर्स शुरू किया जायेगा
  • इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्रों को DGCA द्वारा स्वीकृत रिमोट पायलट सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।
  • यह सर्टिफिकेट उन्हें कानूनी रूप से ड्रोन संचालित करने और प्रमाणित ड्रोन पायलट के रूप में करियर बनाने के लिए अधिकृत करेगा।
  • यह वर्ष2030 तक भारत को वैश्विक ड्रोन हब के रूप में स्थापित करने के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है
  • इससे हाल ही में लॉन्च की गई 'नमो ड्रोन दीदी' पहल में भीयोगदान मिलेगा।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR