New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

लखनऊ में 928 पीएम श्री स्कूलों का शुभारंभ

प्रारंभिक परीक्षा – पीएम श्री स्कूल (PM - SHRI School)
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-2 

चर्चा में क्यों

केन्‍द्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 04 जनवरी 2024 को लखनऊ में उत्तर प्रदेश में पीएम श्री स्कूलों का शुभारंभ किया।

pm

प्रमुख बिंदु 

  • इस आयोजन में 928 स्थानों से प्रतिभागी वर्चुअली भी शामिल हुए एवं लोगों ने स्कूली बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
  •  राज्य में पीएम-श्री के तहत 1000 से अधिक स्कूलों का उन्नयन और आधुनिकीकरण इस दिशा में एक कदम है।
  • उत्तर प्रदेश के 928 सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना में शामिल किया गया, जिसमें 81 केन्‍द्रीय/जवाहर नवोदय विद्यालय शामिल हैं।
  •  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे राज्य में 1753 स्कूलों को पीएम श्री स्कूलों के रूप में अपग्रेड करने के लिए चुना गया है।
  • इस योजना के तहत  स्कूलों में बालवाटिका, स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान प्रयोगशालाएं, डिजिटल लाइब्रेरी और खेल सुविधाओं जैसे बुनियादी ढांचे में सुधार किए जाएंगे, जिसके परिणामस्वरूप समग्र स्कूली शिक्षा प्रदान करने के लिए एकीकृत परिसर तैयार होंगे।

 पीएम श्री स्कूल (PM - SHRI School)

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सितंबर, 2022 में पीएम श्री स्कूलों (PM - SHRI School) नामक एक नई केंद्र-प्रायोजित योजना को मंजूरी दी गई थी।
  • पीएम श्री स्कूल (Pradhan Mantri Schools For Rising India ) योजना का उद्देश्य केवीएस(KVS) और एनवीएस (NVS) सहित केंद्र सरकार/राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार/स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित 14500 से अधिक पीएम श्री स्कूलों को विकसित करना है।
  • पीएम-श्री स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप मॉडल स्कूल बनाया जाना है।
  •  इस योजना को 2022-23 से 2026-27 तक 5 वर्षों की अवधि में लागू करने का प्रस्ताव है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।

  1. केन्‍द्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 04 जनवरी 2024 को लखनऊ में उत्तर प्रदेश में पीएम श्री स्कूलों का शुभारंभ किया।
  2. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सितंबर, 2022 में पीएम श्री स्कूल नामक केंद्र-प्रायोजित योजना को मंजूरी दिया था।
  3. इस योजना को 2022-23 से 2026-27 तक 5 वर्षों की अवधि में लागू करने का प्रस्ताव है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2 

 (c) सभी तीनों 

(d)  कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : पीएम श्री स्कूल  क्या है? पीएम श्री स्कूल योजना कर्नाट के प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।


स्रोत :
pib
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR