New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

केबल टेलीविजन नेटवर्क नियमों में संशोधन (Amendments to cable television network rules)

प्रारंभिक परीक्षा – टेलीविजन नेटवर्क नियम (Cable Television Network Rule)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3

चर्चा में क्यों

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने केबल टेलीविजन नेटवर्क नियमों में प्रमुख संशोधनों को अधिसूचित किया।

प्रमुख बिंदु

  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर्स (Multi-System Operator) (MSO) पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए एक प्रक्रिया शुरू करते हुए केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम 1994 में महत्वपूर्ण संशोधन पेश किए हैं।
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 27 सितंबर 2023  को जारी एक अधिसूचना के जरिए मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर्स  के पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए एक प्रक्रिया शुरू करते हुए नियमों में संशोधन किया।
  • सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अंतिम छोर तक इंटरनेट की पहुंच को बढ़ावा देने के लिए ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाताओं के साथ केबल ऑपरेटरों द्वारा बुनियादी ढांचे को साझा करने के लिए नियमों में एक प्रावधान जोड़ा गया है।
  • मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर्स को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रसारण सेवा पोर्टल पर पंजीकरण या पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

पंजीकरण का नवीनीकरण

  • रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण के लिए भी प्रोसेसिंग फीस 1 लाख रुपये रखी गई है. 
  • पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए आवेदन पंजीकरण की समाप्ति से पहले सात से दो महीने के भीतर होगा।
  • नवीनीकरण प्रक्रिया व्यवसाय करने में आसानी के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है क्योंकि यह केबल ऑपरेटरों को अपनी सेवाएं बिना किसी रुकावट के जारी रखने के लिए निश्चितता प्रदान करेगी और इसलिए इस क्षेत्र को विदेशी निवेश के लिए आकर्षक बनाएगी।
  • अब जिस केबल ऑपरेटर का रजिस्ट्रेशन सात महीने के अंदर खत्म हो रहा है उसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  •  इससे पहले केबल टेलीविजन नेटवर्क नियमों के तहत केवल नए पंजीकरण ही दिए जाते थे जिसमें पंजीकरण के लिए वैधता की अवधि निर्दिष्ट नहीं थी, न ही उन्होंने ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने की अनिवार्यता को मान्यता दी थी।
  • केबल ऑपरेटरों द्वारा ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाताओं के साथ बुनियादी ढांचे को साझा करने से संबंधित प्रावधान को शामिल करने से इंटरनेट की पहुंच में वृद्धि और संसाधनों के कुशल उपयोग का दोहरा लाभ मिलेगा।
  •  इससे ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए अतिरिक्त बुनियादी ढांचे की आवश्यकता भी कम हो जाएगी।

प्रश्न:  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर्स (Multi-System Operator) पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम 1994 में संशोधन किया है।
  2. पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए आवेदन पंजीकरण की समाप्ति से पहले सात से दो महीने के भीतर होगा।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल 1  

(b) केवल 2  

(c) कथन 1 और 2 

(d) न तो 1 ना ही 2 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न :क्या केबल टेलीविजन नेटवर्क नियमों में संशोधन अंतिम छोर तक इंटरनेट की पहुंच को बढ़ावा देने में कारगर होगा? स्पष्ट कीजिए।

                                                                                                                                                                                                  स्रोत: The Hindu 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X