New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July Mega Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 21st July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM July Mega Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 21st July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM

अरलम वन्यजीव अभयारण्य 

प्रारम्भिक परीक्षा – अरलम वन्यजीव अभयारण्य
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन पेपर-3

चर्चा में क्यों 

  • केरल के कन्नूर में स्थित अरलम वन्यजीव अभयारण्य में 30 अक्टूबर 2023 को कुछ संदिग्ध माओवादियों द्वारा गोलीबारी की गई।

Aralam-Wildlife-Sanctuary

अरलम वन्यजीव अभयारण्य                                                    

  • यह अभयारण्य केरल में थलसेरी से 35 किलोमीटर और कन्नूर शहर से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 
  • इस अभयारण्य की स्थापना वर्ष 1984 में की गई थी। 
  • यह अभयारण्य 55 वर्ग किमी के क्षेत्र में विस्तृत है। यहां की सर्वोच्च चोटी कट्टी बेट्टा है; जिसकी ऊँचाई समुद्र तल से 1145 मीटर है।
  • यह अभयारण्य चींकन्नी नदी ,कोडागु की ब्रह्मगिरी पहाड़ियों एवं वायनाड की थिरुनेली पहाड़ियों के मध्य सबसे शांत वातावरण में स्थित है। 
  • यह अभयारण्य कोट्टियूर वन्यजीव अभयारण्य के साथ अपनी सीमा साझा करता है।
  • यह अभयारण्य अपनी प्रचुर जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है। जिसमें उष्णकटिबंधी सदाबहार वन, अर्ध-सदाबहार वन एवं पर्णपाती वन पाए जाते हैं। 
  • इस अभयारण्य में स्तनधारियों की 23 प्रजातियाँ, पक्षियों की 188 प्रजातियाँ, सरीसृपों की 22 प्रजातियाँ, उभयचरों की 16 प्रजातियाँ और मछलियों की 39 प्रजातियाँ पाई जाती हैं।  

थलसेरी :

  • थलसेरी का अरलम गांव लगभग 3060 हेक्टेयर में विस्तृत है, जो सेंट्रल स्टेट फार्म के लिए जाना जाता है।
  • इस सेंट्रल स्टेट फार्म को वर्ष 1971 में भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था। 
  • यह फार्म देश में हाइब्रिड नारियल के बीज तैयार करने का प्रमुख केन्द्र है।

प्रमुख जीव-जंतु 

  • इस अभयारण्य में हाथी, बाघ, सांभर, चित्तीदार हिरण, बार्किंग हिरण, जंगली सूअर, स्लॉथ भालू, नीलगिरि लंगूर, बोनट मकाक, सामान्य लंगूर, जंगली कुत्ता, सामान्य ऊदबिलाव, मालाबार विशाल गिलहरी आदि प्रमुख स्तनधारी पाये जाते हैं।

प्रारम्भिक परीक्षा प्रश्न : निम्नलिखित में से अरलम वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य का में स्थित है?

(a) आंध्रप्रदेश

(b) तमिलनाडु

(c)  केरल

(d) कर्नाटक

उत्तर (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : वन्यजीव अभयारण्य से क्या तात्पर्य है? इसके महत्व पर प्रकाश डालें?

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR