New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

2023 के अंत तक अस्त्र (Astra) वायुसेना में होंगे शामिल

प्रारंभिक परीक्षा – अस्त्र मिसाइल( Astra missiles)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3

चर्चा में क्यों

  • रक्षा मंत्रालय ने ₹2,971 करोड़ की लागत से भारतीय वायुसेना और नौसेना के लिए  अस्त्र (Astra) एमके-I मिसाइल और उनसे संबंधित उपकरणों की आपूर्ति के लिए बीडीएल (Bharat Dynamics Limited) (BDL) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया।

प्रमुख बिंदु

  • भारतीय वायु सेना  (IAF) ने स्वदेशी  अस्त्र (Astra) बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) एयर टू एयर मिसाइल के लिए भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के साथ अनुबंध किए हैं ।
  • रक्षा के अनुसार अस्त्र (Astra) मिसाइल का पहला बैच 2023 के अंत तक रक्षा बल में शामिल होने की संभावना है।
  • अस्त्र (Astra) मिसाइल पूरी तरह से SU-30MKI पर एकीकृत है और गोवा तट पर लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस से इसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है।
  • भारतीय वायुसेना ने अपने अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमानों को अस्त्र-एमके1 से लैस करने की योजना बनाई है।
  • अस्त्र (Astra) भारतीय वायुसेना के बीवीआर(बेयॉन्ड विजुअल रेंज) के  एयर-टू-एयर मिसाइल (BVRAAM) मिसाइल शस्त्रागार का मुख्य आधार बन जाएगा, जिससे आयात पर निर्भरता कम हो जाएगी।

अस्त्र मिसाइल( Astra missiles)

  • अस्त्र मिसाइल( Astra missiles) एक अत्याधुनिक बीवीआर (Beyond Visual Range) हवा से हवा (air-to-air) में मार करने वाली मिसाइल है, जिसकी रेंज 100 किमी से अधिक है
  • अस्त्र (Astra) मिसाइल को सुपरसोनिक हवाई लक्ष्यों को भेदने और नष्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • अस्त्र (Astra) मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (DRDL), अनुसंधान केंद्र इमारत (Research Centre Imarat) (RCI) और अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं द्वारा डिजाइन एवं विकसित किया गया है।

प्रश्न:  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. अस्त्र मिसाइल( Astra missiles) हवा से हवा (air-to-air) में मार करने वाली मिसाइल है, जिसकी रेंज 100 किमी से अधिक है
  2. अस्त्र (Astra) मिसाइल को सुपरसोनिक हवाई लक्ष्यों को भेदने और नष्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल 1  

(b) केवल 2  

(c) कथन 1 और 2 

(d) न तो 1 ना ही 2 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : अस्त्र मिसाइल के प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए। 

                                                                                                                                                                          स्रोत: The Hindu

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR