New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

एनकोर (ENCORE)

प्रारंभिक परीक्षा –  एनकोर (ENCORE)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-2    

संदर्भ 

भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने उम्मीदवारों और चुनावों को प्रबंधित करने के लिए 'ENCORE' (Enabling Communications on Real-time Environment) के माध्यम से एक इन-हाउस सॉफ्टवेयर सिस्टम विकसित किया है।

ncore

एनकोर (ENCORE)

  • यह रिटर्निंग अधिकारियों को उम्मीदवारों के नामांकन, हलफनामे, मतदाता मतदान, मतगणना परिणाम और डेटा प्रबंधन की प्रक्रिया के लिए एक निर्बाध सुविधा प्रदान करता है।
  • एनकोर काउंटिंग एप्लिकेशन रिटर्निंग अधिकारियों के लिए डाले गए वोटों को डिजिटाइज़ करने, राउंड-वार डेटा को सारणीबद्ध करने और गिनती की विभिन्न वैधानिक रिपोर्ट निकालने के लिए एक एंड-टू-एंड एप्लिकेशन है।
  • एनकोर स्क्रूटनी एप्लिकेशन नामक एक अन्य एप्लिकेशन रिटर्निंग अधिकारियों को उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन दाखिल किए गए नामांकन की जांच करने की अनुमति देता है।
  •  नामांकन के सत्यापन के बाद स्थिति को स्वीकृत, अस्वीकृत या वापस लिया गया के रूप में चिह्नित किया जाता है, जिससे रिटर्निंग अधिकारी को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार करने और प्रतीक आवंटित करने में मदद मिलती है।
  • एनकोर नोडल ऐप  के माध्यम से  विभिन्न सरकारी विभाग 'अनापत्ति' प्रमाण पत्र प्रदान करते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को रैलियों, रोड शो और बैठकों के लिए आवश्यक अनुमति प्राप्त हो गयी है।

भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India):

  • भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) एक स्वायत्त एवं अर्ध-न्यायिक संस्थान है ।
  • भारतीय निर्वाचन आयोग का गठन भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से भारत के प्रातिनिधिक संस्थानों में प्रतिनिधि चुनने के लिए किया गया था।
  • भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को की गयी थी।
  • यह संसद के सदस्यों,प्रत्येक राज्य के विधानमंडल,भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव संपन्न करवाता है।
  • भारतीय संविधान का भाग XV (अनुच्छेद 324-329) चुनाव से संबंधित है और चुनाव के लिए एक आयोग की स्थापना का प्रावधान करता है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने 'ENCORE' सॉफ्टवेयर सिस्टम विकसित किया है।
  2. भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) एक स्वायत्त एवं न्यायिक संस्थान है ।
  3. यह रिटर्निंग अधिकारियों को उम्मीदवारों के नामांकन, हलफनामे, मतदाता मतदान, मतगणना परिणाम और डेटा प्रबंधन की प्रक्रिया के लिए एक निर्बाध सुविधा प्रदान करता है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल एक   

(b) केवल दो 

(c) सभी तीनों  

(d) कोई भी नहीं  

उत्तर: (b)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : एनकोर (ENCORE) क्या है? एनकोर के प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख  कीजिए। 

स्रोत: NEWSONAIR

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X