New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

यूरेशियन बिजनेस समिट,2023

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी

संदर्भ-

  • वैश्विक सहयोग के रूप में भारत, ब्रिटेन और कई देशों के व्यापारिक पेशेवर और राजनयिक 24 नवंबर, 2023 को हाउस ऑफ कॉमन्स, लंदन में आयोजित ‘यूरेशियन बिजनेस समिट,2023’ में शामिल हुए।

Eurasian-business-summit

मुख्य बिंदु-

  • अचीवर्स वर्ल्ड मैगजीन ने भारतीय व्यापारियों के साथ मिलकर इस वैश्विक कार्यक्रम का आयोजन किया।
  • इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिटेन के संसद सदस्य वीरेंद्र शर्मा उपस्थित थे।
  • विशिष्ट अतिथि के रूप में यूके और आयरलैंड में युगांडा गणराज्य की उच्चायुक्त निमिषा माधवा को आमंत्रित किया गया था।
  • यूरेशियन बिजनेस समिट 2023 सहयोग, उत्कृष्टता और एक उज्जवल एवं परस्पर जुड़े भविष्य के लिए वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देने का एक रूप है।
  • इस समिट में 10 देशों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें प्रतिष्ठित पेशेवर, राजनयिक, नौकरशाह और कॉर्पोरेट नेता आदि थे। 
  • शिखर सम्मेलन ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और व्यापार संबंधों पर आदान-प्रदान और चर्चा के लिए एक अद्वितीय मंच प्रदान किया।
  • प्रतिनिधिमंडल ने वेस्टमिंस्टर के पार्लियामेंट स्क्वायर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
  • शिखर सम्मेलन के दौरान विभिन्न व्यक्तियों और संगठनों को अचीवर्स वर्ल्ड लीडरशिप अवार्ड, एशियन बिजनेस लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड, इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड, ग्लोबल इंडियन अवार्ड, गोल्डन पिनेकल और महात्मा अवार्ड से सम्मानित किया गया।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- हाल ही में आयोजित यूरेशियन बिजनेस समिट,2023 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. इस समिट का आयोजन पेरिस में किया गया।
  2. इस समिट का आयोजन फोर्ब्स इंडिया द्वारा किया गया।
  3. इस समिट में मुख्य अतिथि ब्रिटेन के संसद सदस्य वीरेंद्र शर्मा थे।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल 1

(b) केवल 1 और 2

(c) केवल 2 और 3

(d) केवल 3

उत्तर- (d)

स्रोत- business standard

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR