New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Special Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 06 Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Special Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 06 Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

प्रथम ग्लोबल इंडिया एआई (Global India AI) सम्मेलन

प्रारम्भिक परीक्षा- ग्लोबल इंडिया एआई (Global India AI)
मुख्य परीक्षा – सामान्य अध्ययन, पेपर-

चर्चा में क्यों 

  • अक्टूबर 2023  में भारत प्रथम ग्लोबल इंडिया एआई (Global India AI) सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

प्रमुख बिंदु :

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) कृत्रिम बुद्धिमत्ता मॉडल, स्वास्थ्य देखभाल, शासन, इलेक्ट्रिक वाहनों में इसके अनुप्रयोगों पर चर्चा करने के लिए  ग्लोबल इंडिया एआई  का आयोजन किया जाएगा।
  • इस इवेंट में एआई प्लेटफॉर्म पर काम करने वाली प्रमुख कंपनियों, शोधकर्ताओं, स्टार्ट-अप के साथ वैश्विक और भारतीय निवेशक भी  शामिल होंगे ।
  • ग्लोबल इंडिया एआई सम्मेलन 14-15 अक्टूबर 2023  को आयोजित किया जाएगा।

उद्देश्य

  • एक सहयोगात्मक और भागीदारीपूर्ण दृष्टिकोण सुनिश्चित करना।
  • शासन को बेहतर बनाने के लिए एआई का संचालन करना (steering AI to enhance governance)।
  • दुनिया के प्रौद्योगिकी परिदृश्य को आकार (shaping) देना।
  • भारत के एआई परिदृश्य और नवाचार इकोसिस्टम को भी उत्प्रेरित करना।
  • भाषा मॉडल (language model) और एआई शिक्षण मॉडल (AI learning model) के लिए डेटा सेट की गुणवत्ता में वृद्धि करना।
  • एआई को जिम्मेदार बनाना।
  • उपयोगकर्ता के नुकसान पर अंकुश लगाना और नवाचार को प्रोत्साहित करना।
  • भारत और विश्व  के एआई में सर्वश्रेष्ठ और प्रतिभाशाली लोगों को एक साथ लाना ।

प्रश्न:  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. भारत प्रथम ग्लोबल इंडिया एआई (Global India AI) सम्मेलन की अक्टूबर 2023 में मेजबानी करेगा।
  2. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) इस सम्मेलन का आयोजनकर्ता है ।
  3. ग्लोबल इंडिया एआई सम्मेलन 14-15 अक्टूबर 2023  को आयोजित किया जाएगा। 

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल 1  

(b) केवल 1 एवं 2 

(c) सभी तीनों

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर : (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न: प्रथम ग्लोबल इंडिया एआई (Global India AI) सम्मेलन के महत्व का उल्लेख कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X