New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM

पूर्वोत्तर भारत का पहला प्राकृतिक चिकित्सालय

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, पूर्वोत्तर भारत का पहला प्राकृतिक चिकित्सालय
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-2, स्वास्थ्य

संदर्भ-

  • केंद्रीय आयुष मंत्री ने असम के डिब्रूगढ़ में योग और प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल के साथ केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी।

NATUROPATHY

योग और प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल

  • यह पूर्वोत्तर भारत में इस प्रकार का यह पहला अस्पताल होगा
  • यह अस्पताल जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और समृद्ध करने के लिए योग और प्राकृतिक चिकित्सा प्रोटोकॉल के साथ आंतरिक रोगी सेवाएं प्रदान करेगा।

केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान’ (CRIYN)

  • संस्थान को लगभग 100 करोड़ रुपये के निवेश के साथ लगभग 15 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा।

मुख्य कार्य-

  • योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा, निवारक स्वास्थ्य सेवा और अनुसंधान में बेंचमार्क मानक स्थापित करेगा। 
  • अत्याधुनिक संस्थान योग और प्राकृतिक चिकित्सा में वैश्विक प्रचार और अनुसंधान के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सहयोग केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
  • साक्ष्य-आधारित अनुसंधान के माध्यम से मौलिक पहलुओं, चिकित्सा की पारंपरिक प्रणालियों और प्रथाओं की वैज्ञानिक मान्यता पर ध्यान केंद्रित करेगा। 
  • यह संस्थान योग और वेलनेस क्षेत्र के स्टार्टअप्स में इन्क्यूबेशन सेंटर के रूप में भी काम करेगा।
  • संस्थान हृदय पुनर्वास, मधुमेह पुनर्वास, ऑटोइम्यून बीमारियों और NCD जोखिम में कमी के क्षेत्रों में क्षमता निर्माण करेगा 
  • इसके लिए योग और प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करने के लिए नैदानिक ​​​​प्रशिक्षण सुविधाएं भी प्रदान करेगा। 
  • योग और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देगा 
  • CRIYN एनसीडी के प्रबंधन के लिए साक्ष्य-आधारित प्रोटोकॉल विकसित करेगा 
  • इस प्रोटोकॉल को पारंपरिक देखभाल के साथ एकीकृत किया जाएगा, जो रोगी देखभाल के एकीकृत चिकित्सा दृष्टिकोण को मजबूत करेगा। 

संस्थान द्वारा प्रदत्त सेवाएं-

  • संस्थान द्वारा दी जाने वाली सेवाएं प्राकृतिक चिकित्सा आहार और पोषण, योग चिकित्सा, मालिश और जोड़-तोड़ चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर, क्रोमोथेरेपी, मैग्नेटो थेरेपी, फिजियोथेरेपी और हाइड्रोथेरेपी उपचार हैं। 
  • यह रोगियों को मोटापा, मेटाबोलिक सिंड्रोम, मधुमेह, सीवीडी, स्ट्रोक, अस्थमा, सीओपीडी, माइग्रेन, आईबीएस, आईबीडी, गठिया, ऑटोइम्यून रोग, कैंसर, न्यूरोडीजेनेरेटिव रोगों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद करेगा।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. पूर्वोत्तर भारत का पहला प्राकृतिक चिकित्सालय सिक्किम में बनाया जा रहा है।
  2. जनवरी, 2024 में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने इसकी आधारशिला रखी।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(केवल 1

केवल 2

1 और 2 दोनों 

न तो 1 और न ही 2

उत्तर- (d)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- पूर्वोत्तर भारत में स्थापित होने वाले पहले प्राकृतिक चिकित्सालय के कार्यों का वर्णन कीजिए।

स्रोत- PIB

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR