New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

'वैश्विक सौर स्टॉक-टेक रिपोर्ट' (global solar stock- take report)

प्रारंभिक परीक्षा वैश्विक सौर स्टॉक-टेक रिपोर्ट
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3

चर्चा में क्यों

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन ‘सोलर स्टॉकटेक’ रिपोर्ट जारी करेगा।

global-solar-stock

प्रमुख बिंदु

  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए), सौर प्रौद्योगिकी को वैश्विक रूप से अपनाने में तेजी लाने के लिए गठित 116 सदस्य देशों का एक समूह है
  • भारत और फ्रांस द्वारा संचालित अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की छठी सभा का आयोजन 30 अक्टूबर से 02 नवंबर, 2023 तक नई दिल्ली में किया जाएगा।
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन पहली बार ‘वैश्विक सौर स्टॉक-टेक रिपोर्ट’ संकलित और जारी करेगा।
  • यह दिसंबर 2023 में दुबई में होने वाले संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के ग्लोबल स्टॉकटेक (Global Stocktake) से प्रेरित है। 
  • 28वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन दिसंबर में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा,जहां वर्ष 2015 के पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले सभी देश जलवायु कार्रवाई का जायजा लेने के लिए इकट्ठा होंगे।
  • ग्लोबल स्टॉकटेक पेरिस समझौते का एक मौलिक अंग है, जिसका उपयोग जलवायु परिवर्तन की दिशा में उठाए गए कदमों की निगरानी और लक्ष्यों को हासिल करने में हुई सामूहिक प्रगति का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित किया जाता है।
  • वर्ष 2020 में सौर ऊर्जा में लगभग $300 बिलियन का निवेश हुआ और वर्ष 2022 में लगभग $380 बिलियन का निवेश हुआ।
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का मुख्य फोकस क्षेत्र अफ्रीका में सौर प्रतिष्ठानों का विस्तार करना है और इसके लिए संगठन ने वैश्विक सौर सुविधा (GSF) की स्थापना की।
  • इसका उद्देश्य अफ्रीका में सौर निवेश के पैमाने को बढ़ावा देना और उसके बाद पश्चिम एशिया, लैटिन अमेरिका और कैरेबियन क्षेत्र तक विस्तार करना है।
  • जीएसएफ (GSF) में तीन फंड हैं, जिसमें भुगतान गारंटी फंड, परियोजना जोखिमों को कम करने के लिए एक बीमा फंड और तकनीकी सहायता के लिए एक निवेश फंड शामिल है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन ‘सोलर स्टॉकटेक’ रिपोर्ट जारी करेगा।
  2.  अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की छठी सभा का आयोजन नई दिल्ली में होगा।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल कथन 1 

(b) केवक कथन 2 

(c) कथन 1 और 2 

(d) न तो 1, न ही 2 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के प्रमुख कार्यों का उल्लेख कीजिए।

स्रोत:the hindu

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X