New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July Mega Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 21st July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM July Mega Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 21st July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM

GSAP स्किल्स प्लेटफ़ॉर्म

चर्चा में क्यों 

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) ने जैव विविधता पर कार्यान्वयन सम्मेलन की सहायक संस्था की चौथी बैठक में GSAP स्किल्स प्लेटफ़ॉर्म  लॉन्च किया।

GSAP स्किल्स प्लेटफ़ॉर्म के बारे में

  • जीएसएपी स्किल प्लेटफ़ॉर्म एक व्यापक ऑनलाइन संसाधन केंद्र है, जिसे वैश्विक प्रजाति कार्य योजना (GSAP) को कुनमिंग-मॉन्ट्रियल वैश्विक जैव विविधता रूपरेखा (GBF) के कार्यान्वयन का समर्थन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 
  • यह प्रजाति संरक्षण ज्ञान, सूचना, सीखना, उत्तोलन और साझाकरण (Species Conservation Knowledge, Information, Learning, Leverage and Sharing : SKILLS) प्लेटफ़ॉर्म है। 
  • यह प्लेटफ़ॉर्म  वैश्विक जैव विविधता रूपरेखा (GBF) के मुख्य प्रजातियों के परिणामों को प्रभावी ढंग से लागू करने, विलुप्त होने को रोकने, विलुप्त होने के जोखिम को कम करने, देशी जंगली प्रजातियों की प्रचुरता को बनाए रखने और बढ़ाने में दुनिया भर में सरकारों एवं हितधारकों की सहायता के लिए उपकरण, प्रशिक्षण सहायता व तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करता है। 
  • उद्देश्य :
    • वैश्विक सहयोग और भागीदारी को सुविधाजनक बनाना  
    • निर्णय निर्माताओं, प्रजाति संरक्षण चिकित्सकों और सभी स्तरों पर विशेषज्ञों को जोड़ना 
    • पहुंच और प्रासंगिकता सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी उपकरणों और संसाधनों पर वास्तविक समय में अपडेट प्रदान करना  
  • जीएसएपी एक जीवंत दस्तावेज है जिसकी प्रारंभिक समयसीमा 2030 है, जो  वैश्विक जैव विविधता रूपरेखा (GBF) के अनुरूप है।
  • जीएसएपी स्किल्स प्लेटफॉर्म को आईयूसीएन द्वारा सक्रिय रूप से प्रबंधित किया जाता है, ताकि प्रजातियों के लिए कार्रवाई करने हेतु सरकारों और सभी हितधारकों की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।
  • जीएसएपी स्किल्स प्लेटफॉर्म के विकास को मुख्य रूप से कोरिया गणराज्य के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा समर्थित किया गया है। 
    • इसमें अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) और हुआवेई द्वारा शुरू की गई टेक4नेचर पहल (Tech4Nature Initiative) जैसे अतिरिक्त संसाधन भी शामिल हैं।
    • टेक4नेचर डिजिटल प्रौद्योगिकी नवाचार के माध्यम से प्रकृति संरक्षण में सफलता बढ़ाने के लिए एक वैश्विक साझेदारी है। 

कुनमिंग-मॉन्ट्रियल वैश्विक जैव विविधता ढाँचा 

  • कुनमिंग-मॉन्ट्रियल वैश्विक जैव विविधता रूपरेखा (GBF) को दिसंबर 2022 में संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता सम्मेलन (CoP15) में 196 देशों द्वारा अपनाया गया था। 
    • यह प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने वाले विश्व के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप तैयार करता है।
  • इस रूपरेखा में 2050 के लिए चार लक्ष्य तथा 2030 के लिए 23 लक्ष्य शामिल हैं।
  • प्रमुख लक्ष्य :
    • जैव-विविधता के लिए खतरों को कम करना
    • टिकाऊ उपयोग और लाभ-साझाकरण के माध्यम से लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करना
    • कार्यान्वयन और मुख्यधारा में लाने के लिए उपकरण को जोड़ना और समाधान करना 
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR