New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM Independence Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 15th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM Independence Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 15th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM

जॉर्डन बना पहला कुष्ठ रोग मुक्त देश

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में जॉर्डन कुष्ठ रोग से मुक्त होने वाला पहला देश बन गया 
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जॉर्डन को कुष्ठ रोग को खत्म करने वाला दुनिया का पहला देश घोषित कर दिया 

कुष्ठ रोग

  • कुष्ठ रोग एक दीर्घकालीन संक्रामक रोग है
  • यह  माइकोबैक्टीरियम लेप्री  जीवाणु के कारण होता है।
    • ये जीवाणु बहुत धीरे-धीरे बढ़ते हैं और संक्रमण के लक्षण विकसित होने में लगभग 20 वर्ष तक का समय लग सकता है।
  • कुष्ठ रोग एक उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (NTD) है।
  • इस संक्रमण की खोज करने वाले वैज्ञानिक के नाम पर कुष्ठ रोग को हैनसेन रोग भी कहा जाता है।
  • कुष्ठ रोग नसों, त्वचा, आंखों और नाक की परत (नेजल म्यूकोसा) को प्रभावित करता है।
  • यह जीवाणु लगातार संपर्क के दौरान नाक और मुंह से बूंदों के माध्यम से प्रेषित होते हैं।
  • कुष्ठ रोग से ग्रसित व्यक्ति से हाथ मिलाना या गले मिलना, एक साथ भोजन करना या एक दूसरे के पास बैठना जैसे आकस्मिक संपर्क से यह रोग नहीं फैलता है।

लक्षण 

  • पैरों के तलवों पर दर्द रहित छाले।
  • त्वचा के प्रभावित क्षेत्रों की सुन्नता।
  • मांसपेशियों में कमजोरी या पक्षाघात। 
  • पैर की उंगलियों और अंगुलियों का छोटा होना।
  • त्वचा में जलन महसूस होना।

उपचार 

  • कुष्ठ रोग एक लाइलाज बीमारी है, वर्तमान में इसके अनुशंसित उपचार में तीन दवाएं शामिल हैं - डैप्सोन, रिफैम्पिसिन और क्लोफ़ाज़िमिन। 
    • इनके संयोजन को मल्टी-ड्रग थेरेपी (एमडीटी) के रूप में जाना जाता है। 
    • एमडीटी, रोगज़नक़ को मारता है और रोगी को ठीक करता है। 
  • कुष्ठ रोग का शीघ्र निदान और शीघ्र उपचार विकलांगता को रोकने में मदद कर सकता है। 

जॉर्डन

  • जॉर्डन दक्षिण-पश्चिम एशिया में स्थित एक देश है 
  • इसकी सीमा सऊदी अरब, फिलिस्तीन, इराक, इजरायल और सीरिया से लगती है 
  • जॉर्डन नदी इज़राइल और जॉर्डन के बीच सीमा का निर्माण करती है 
  • राजधानी – अम्मान
  • मुद्रा - जॉर्डनियन दीनार (JOD)

प्रश्न  - हाल ही में कौन सा देश कुष्ठ रोग से मुक्त होने वाला पहला देश बन गया ?

(a) भारत 

(b) अमेरिका 

(c) जापान 

(d) जॉर्डन

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X