New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM children's day offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM children's day offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

माओत्से तुंग

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, ग्रेट लीप फॉरवर्ड
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर- 1

संदर्भ-

  • 26 दिसंबर, 1923 को जनवादी गणतंत्र चीन के संस्थापक माओत्से तुंग की 130वां जन्मोत्सव जयंती समारोह मनाई गई।

Mao-zedong

मुख्य बिंदु-

  • चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) हर 10 साल में माओ की जन्मोत्सव मनाती है।
  • इस अवसर पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने माओत्से तुंग के विचार को "अमूल्य आध्यात्मिक संपदा" बताया 
  • श्री जिनपिंग के अनुसार, माओत्से तुंग कम्युनिस्ट पार्टी की मार्गदर्शक भावना बने रहेंगे।
  • माओ के बाद लगातार तीसरे पांच साल के कार्यकाल के लिए सत्ता में बने रहने वाले श्री जिनपिंग एकमात्र सीपीसी नेता हैं।
  • माओ की तरह जिनपिंग पास भी "कोर लीडर" की उपाधि है, जिसका अर्थ है कि वह पार्टी के बाकी नेताओं से ऊपर हैं और जीवन भर सत्ता में बने रहेंगे।
  • माओ के विचार उनकी रेड बुक में शामिल हैं।

 माओत्से तुंग के बारे में-

  • माओत्से तुंग का जन्म 26 दिसंबर, 1893 तथा मृत्यु 9 सितंबर 1976 को हुआ था।
  • माओ चीनी क्रान्तिकारी, राजनैतिक विचारक और साम्यवादी (कम्युनिस्ट) दल के नेता थे, जिनके नेतृत्व में चीन की क्रांति सफल हुई।
  • वर्ष, 1949 में उन्होंने जनवादी गणतंत्र चीन की स्थापना की और मृत्युपर्यन्त (वर्ष, 1976) तक चीन का नेतृत्व किया।
  • मार्क्सवादी-लेनिनवादी विचारधारा को सैनिक रणनीति में जोड़कर उन्होंनें जिस सिद्धान्त को जन्म दिया उसे माओवाद के नाम से जाना जाता है।
  • माओ के 'ग्रेट लीप फॉरवर्ड' (Great Leap Forward) और 'सांस्कृतिक क्रांति' नामक सामाजिक तथा राजनीतिक कार्यक्रमों के कारण गंभीर अकाल की स्थिति उत्पन्न हुई।
  • टाइम पत्रिका के अनुसार 20 वीं सदी के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में माओ आते हैं।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- माओत्से तुंग के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. हाल ही में माओत्से तुंग की 100वां जन्मोत्सव समारोह मनाई गई।
  2. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्येक वर्ष माओ की जयंती मनाती है।
  3. टाइम पत्रिका के अनुसार 20 वीं सदी के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में माओ आते हैं।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल 1

(b) केवल 1 और 2

(c) केवल 3 और 4

(d) केवल 3

उत्तर- (d)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- मार्क्सवादी-लेनिनवादी विचारधारा को सैनिक रणनीति में जोड़कर माओ ने जिस सिद्धान्त को जन्म दिया उसे माओवाद के नाम से जाना जाता है। विवेचना कीजिए।

स्रोत- indian express

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X