New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM Raksha Bandhan Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM Raksha Bandhan Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM

पातालपानी–कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन का संचालन दोबारा शुरू

 क्यों में चर्चा ?

  • हाल ही में मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध पातालपानी–कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन का संचालन दोबारा शुरू हुआ है।
  • यह ऐतिहासिक मीटर-गेज रेलवे लाइन भारतीय रेलवे की विरासत संरक्षण परियोजना का हिस्सा है।
  • यह ट्रेन भारतीय रेलवे की चुनिंदा विरासत ट्रेनों में शामिल है।

पातालपानी–कालाकुंड रेललाइन का ऐतिहासिक महत्व

  • यह लाइन 1870 में तत्कालीन होलकर रियासत के राजा तुकोजी राव होलकर द्वितीय के प्रयास से बनाई गई थी।
  • निर्माण: यह परियोजना 1878 में पूरी हुई और 1881–82 में यह राजपुताना-मालवा रेलवे से जुड़ी।
  • यह रूट बॉम्बे, बड़ौदा एंड सेंट्रल इंडिया रेलवे (BB&CI) के अधीन था।
  • यह ब्रिटिश कालीन भारत में मालवा को भारत के अन्य भागों से जोड़ने के लिए प्रमुख मार्ग था।

रेललाइन का तकनीकी विवरण

तत्व

विवरण

कुल लंबाई

9.5 किलोमीटर

सुरंगें

4 (लगभग 0.5 किमी की कुल लंबाई)

तीव्र मोड़

24 (लगभग 6.5 किमी में फैले)

पुल

6 प्रमुख + 35 लघु पुल

रूट का प्रकार

पहाड़ी और घाटीय क्षेत्र, ऊँचाई भरा

गेज

मीटर-गेज

रेलवे ज़ोन

पश्चिम रेलवे, रतलाम डिवीजन

ट्रेन संचालन विवरण

विषय

विवरण

यात्रा अवधि

लगभग 2 घंटे 20 मिनट (जाते समय) और 56 मिनट (लौटते समय)

औसत गति

5–10 किमी प्रति घंटा

कोच संरचना

2 AC चेयर कार + 3 Non-AC चेयर कार

किराया (एकतरफा)

₹270 (AC), ₹20 (Non-AC)

सेवा दिन

शुक्रवार, शनिवार, रविवार

शुरुआत

25 दिसंबर 2018 को पर्यटक सेवा के रूप में

संचालन स्थिति

अगस्त 2025 में पुनः आरंभ

पर्यटन और आकर्षण

  • यह रूट प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है – पहाड़ियों, गहरी घाटियों, सुरंगों और झरनों से होकर गुजरता है।
  • प्रमुख आकर्षण:
    • पातालपानी जलप्रपात
    • सुरंगों और पुलों के बीच रोमांचकारी यात्रा

प्रश्न.  पातालपानी–कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन का संचालन किस राज्य में किया जाता है ?

(a) महाराष्ट्र

(b) राजस्थान

(c) मध्यप्रदेश

(d) गुजरात

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR