New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

मोहजेर, शहीद और अराश 

संदर्भ-

  • 22 सितंबर,2023 को ईरान ने इराक के साथ 1980 के दशक के युद्ध की सालगिरह पर अपने सैन्य शस्त्रों की परेड की, जिसमें बैलिस्टिक और हाइपरसोनिक मिसाइलों के साथ  दुनिया में सबसे लंबी दूरी का ड्रोन भी शामिल था।

मुख्य बिंदु-

  • ईरान-इराक युद्ध 22 सितंबर, 1980 को शुरू हुआ जब तत्कालीन इराकी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की सेना ने ईरान पर आक्रमण किया। यह विनाशकारी संघर्ष अगस्त 1988 में समाप्त हो गया।
  • परेड में जिन ड्रोनों का अनावरण किया गया, उनके नाम मोहजेर, शहीद और अराश हैं।
  • ईरान ने अगस्त में कहा था कि उसने उन्नत उड़ान रेंज अवधि के साथ-साथ बड़े पेलोड वाले ‘मोहजेर -10’ नामक एक उन्नत ड्रोन बनाया है।
  • इसकी परिचालन सीमा 2,000 किमी (1,240 मील) है और यह 24 घंटे तक उड़ सकता है।
  • ईरानी मीडिया के अनुसार, इसका पेलोड 300 किलोग्राम (661 पाउंड) तक पहुंच सकता है, जो मोहजेर -6 ड्रोन की क्षमता से दोगुना है।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका ने ईरान पर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के लिए रूस को अन्य मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) के अलावा मोहजेर -6 ड्रोन उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है। 
  • ईरान ने यूक्रेन में संघर्ष के लिए रूस को ड्रोन उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया है।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- खाड़ी युद्ध कब प्रारंभ हुआ था?

(a) 1985

(b) 1988

(c) 1990

(d) 1995

उत्तर- (b)

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR