New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

नेवल एंटी शिप मिसाइल (Naval Anti Ship Missile)

प्रारंभिक परीक्षा – नेवल एंटी शिप मिसाइल (Naval Anti Ship Missile)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3

चर्चा में क्यों

भारतीय नौसेना ने पहली स्वदेशी रूप से विकसित एंटी-शिप मिसाइल का 21 नवंबर, 2023 को परीक्षण किया।

Naval-Anti-Ship-Missile

प्रमुख बिंदु 

  • मई 2022 में इस नौसेना एंटी-शिप मिसाइल शॉर्ट रेंज (NASM-SR) का उद्घाटन परीक्षण किया गया था, जिसे ओडिशा तट के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज में भारतीय नौसेना के सी किंग एमके42बी (Sea King Mk42B) हेलीकॉप्टर से किया गया था।
  • मई 2022  में अपने शुरुआती परीक्षणों के बाद 21 नवंबर, 2023 को स्वदेशी नौसैनिक एंटी-शिप मिसाइल का दूसरा परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
  • नौसेना और डीआरडीओ द्वारा संयुक्त रूप से किए गए परीक्षण में सी किंग हेलीकॉप्टर से मिसाइल की फायरिंग शामिल थी, जो इसकी सटीक मार्गदर्शन तकनीक का प्रदर्शन करती है।
  • इस मिसाइल में विभिन्न उन्नत प्रौद्योगिकियों को एकीकृत किया गया है, जिसमें हेलीकॉप्टर के लिए एक स्वदेशी लांचर, अत्याधुनिक नेविगेशन और एवियोनिक्स युक्त एक मार्गदर्शन प्रणाली शामिल है।
  • नौसेना एंटी-शिप मिसाइल - शॉर्ट रेंज (NASM-SR) एक हेलीकॉप्टर से दागी जाने वाली मिसाइल है जो 0.8 मैक की गति से यात्रा करते हुए 55 किलोमीटर की अधिकतम सीमा तक छोटी नावों या अपतटीय गश्ती जहाजों (OPV) को नष्ट करने में सक्षम है।
  • मिसाइल अपने लक्ष्य का पता लगाने और उसे नष्ट करने के लिए अपने टर्मिनल चरण में एक इमेजिंग इंफ्रारेड सीकर (आईआईआर) का उपयोग करती है।
  • सी किंग एमके42बी हेलीकॉप्टरों की सेवानिवृत्ति के बाद एनएएसएम-एसआर (NASM-SR) मिसाइल को अमेरिका से हाल ही में प्राप्त एमएच-60आर हेलीकॉप्टरों के साथ एकीकृत किया जाएगा।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. भारतीय नौसेना ने पहली स्वदेशी रूप से विकसित एंटी-शिप मिसाइल का 21 नवंबर, 2023 को परीक्षण किया।
  2. मई 2022 में इस नौसेना एंटी-शिप मिसाइल शॉर्ट रेंज (NASM-SR) का उद्घाटन परीक्षण किया गया था, जिसे ओडिशा तट के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज में भारतीय नौसेना के सीकिंग एमके42बी (Sea King Mk42B) हेलीकॉप्टर से किया गया था।
  3. इस मिसाइल में विभिन्न उन्नत प्रौद्योगिकियों को एकीकृत किया गया है, जिसमें हेलीकॉप्टर के लिए एक स्वदेशी लांचर, अत्याधुनिक नेविगेशन और एवियोनिक्स युक्त एक मार्गदर्शन प्रणाली शामिल है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल एक    

(b) केवल दो 

(c) सभी तीनों  

(d)  कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : एंटी शिप मिसाइल क्या है? एंटी शिप मिसाइल के रणनीतिक विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

स्रोत:ANI

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X