New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

सेल्फी विद चीफ मिनिस्टर पहल (selfie with Chief Minister initiative)

प्रारंभिक परीक्षा – सेल्फी विद चीफ मिनिस्टर पहल
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-2 

संदर्भ 

8 दिसंबर, 2023 को ओडिशा सरकार ने सभी राज्य कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पृष्ठभूमि में तस्वीर के साथ सेल्फी पॉइंट बनाने के लिए कहा।

selfie-with-cm

प्रमुख बिंदु 

  • गौरतलब है कि 1 दिसंबर, 2023 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा देश भर के कॉलेजों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पृष्ठभूमि में ‘सेल्फी पॉइंट’ स्थापित करने का निर्देश जारी किया था।
  • उसके बाद को ओडिशा सरकार ने सभी कॉलेज प्राचार्यों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों को एक निर्देश में राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने पटनायक और शंख की तस्वीर के साथ ‘सेल्फी पॉइंट’ स्थापित करने का आह्वान किया।
  • ओडिशा शिक्षा विभाग ने कहा कि नई सेल्फी पहल ‘ओडिशा नूतन उन्नति अभिलाषा’ (Nutana Unnata Abhilasha Odisha,NUAO) कार्यक्रम के तहत शुरू की गई है, जो युवाओं के कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा से संबंधित है।
  • ये सेल्फी पॉइंट फरवरी,2024 तक सभी प्रमुख स्थानों पर होंगी।
  • इस पहल के तहत ओडिशा सरकार द्वारा कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को धनराशि हस्तांतरित की गई है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।

  1.  1 दिसंबर, 2023 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा देश भर के कॉलेजों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पृष्ठभूमि में ‘सेल्फी पॉइंट’ स्थापित करने का निर्देश जारी किया था।
  2.  8 दिसंबर, 2023 को ओडिशा सरकार ने सभी कॉलेज प्राचार्यों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों को एक निर्देश में राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने पटनायक और शंख की तस्वीर के साथ ‘सेल्फी पॉइंट’ स्थापित करने का आह्वान किया।
  3.  ओडिशा नूतन उन्नति अभिलाषा  कार्यक्रम का संबंध  युवाओं के कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा से संबंधित है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल एक

(b) केवल दो 

(c) सभी तीनों 

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न:सेल्फी विद चीफ मिनिस्टर पहल’ के प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

स्रोत: the hindu

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR