New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

 स्टंप-टेल्ड मकाक

प्रारंभिक परीक्षा - समसामयिकी, IUCN, केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, भारतीय वन्यजीव संस्थान
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3 

चर्चा में क्यों- 

मिजोरम के आइजोल जूलॉजिकल पार्क से स्टंप-टेल्ड मकाक को दिल्ली के चिड़ियाघर में लाया गया है।

stump-tailed-macaque

प्रमुख बिंदु-

  • लाए गए आठ मकाक में चार नर और चार मादा शामिल हैं।
  • यह आईयूसीएन की प्रजातियों की लाल सूची में असुरक्षित (Vulnerable) के रूप में सूचीबद्ध है।
  • मकाक के बदले सिल्वर तीतर के तीन जोड़े आइजोल भेजे जाएंगे।
  • मकाक के जुड़ने से दिल्ली चिड़ियाघर में प्रजातियों की कुल संख्या 97 हो गई है।
  • केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) और भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) के विवरण के अनुसार-
    • यह दक्षिण एशिया के सदाबहार जंगलों में पाए जाते हैं।
    • भारत में यह मिजोरम, मणिपुर और नागालैंड के कुछ हिस्सों में पाए जाते हैं।
    •  वे फल, पत्ते, बीज, कीड़े और मेंढक जैसे छोटे जानवर खाते हैं। 
    • पहचान- मोटे, लंबे, भूरे फर और गुलाबी या लाल चेहरा होता है।
    • इसे भालू मकाक भी कहा जाता है।

macaque

अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN)-

  • विश्व-स्तर पर विभिन्न जातियों की संरक्षण-स्थिति पर निगरानी रखने वाला सर्वोच्च संगठन है।
  • लाल सूची की एक IUCN-श्रृंखला जातियों के विलुप्त होने के जोखिम का आकलन कर, तैयार की जाती हैं।
  • यह सूची 1969 से प्रकाशित की जा रही है ।

IUCN लाल सूची-

  • लाल सूची में हर जीव जाति को नौ में से एक श्रेणी में रखा जाता है।
  • यह श्रेणीकरण उनकी कुल आबादी, आबादी में गिरावट की दर, भौगोलिक विस्तार आदि के आधार पर किया जाता है।
  • यह श्रेणियाँ इस प्रकार हैं-

iucn

  1. विलुप्त (Extinct या EX)– जाति का कोई भी जीवित सदस्य नहीं बचा है।
  2. वन-विलुप्त (Extinct in the Wild या EW) – जाति वनों से पूर्णतः ख़त्म हो चुकी है और इसके बचे हुए सदस्य केवल चिड़ियाघरों या अपने मूल निवास स्थान से अलग किसी कृत्रिम निवास स्थान पर ही जीवित हैं।
  3. गंभीर-संकटग्रस्त (Critically Endangered या CR) – जाति का वनों से विलुप्त होने का गंभीर ख़तरा बना हुआ है।
  4. संकटग्रस्त (Endangered या EN) – जाति का वनों से विलुप्त होने का ख़तरा बना हुआ है।  
  5. असुरक्षित (Vulnerable या VU) – जाति की वनों में संकटग्रस्त हो जाने की संभावना है।  
  6. संकट-निकट (Near Threatened या NT) – जाति की निकट भविष्य में संकटग्रस्त हो जाने की संभावना है।
  7. संकटमुक्त (Least Concern या LC) – जाति को बहुत कम ख़तरा है - बड़ी तादाद और विस्तृत क्षेत्र में पाई जाने वाली जाति।
  8. आंकड़ों का अभाव (Data Deficient या DD) – जाति के बारे में आंकड़ों की कमी से उसकी संरक्षण स्थिति और संकट का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।
  9. मूल्यांकन नहीं किया गया (NE)

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण का गठन वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 38ए के तहत किया गया है।
  • 1982 में स्थापित , भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित संस्थान है, जो वन्यजीव अनुसंधान और प्रबंधन में प्रशिक्षण कार्यक्रम, शैक्षणिक पाठ्यक्रम और सलाह प्रदान करता है। संस्थान जैव विविधता से संबंधित मुद्दों पर देश भर में सक्रिय रूप से अनुसंधान में लगा हुआ है।

प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. दिल्ली के चिड़ियाघर से स्टंप-टेल्ड मकाक को आइजोल जूलॉजिकल पार्क में लाया गया है।
  2. स्टंप-टेल्ड मकाक लाल सूची में असुरक्षित (Vulnerable) के रूप में सूचीबद्ध है। 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- 

कूट-

(a) केवल 1                          

(b) केवल 2                              

(c) 1 और 2 दोनों                  

(d) न 1 और ना ही 2   

उत्तर - (b)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न- अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) जातियों के विलुप्त होने के जोखिम का आकलन करता है। इसके आंकड़े जीव-जंतुओं के संरक्षण में कितना महत्त्व रखते हैं?

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X