New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Special Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 06 Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Special Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 06 Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

त्रावणकोर हाउस

प्रारंभिक परीक्षा - समसामयिकी
मुख्य परीक्षा – सामान्य अध्ययन, पेपर-1

संदर्भ-

  • केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन 4 अगस्त 2023  को दिल्ली में कस्तूरबा गांधी मार्ग पर स्थित त्रावणकोर हाउस में एक नए सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन कर सकते हैं।

मुख्य बिंदु-

  • नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा त्रावणकोर हाउस को एक विरासत इमारत के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
  • भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर केवी थॉमस को सांस्कृतिक केंद्र के लिए केरल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
  • प्रोफेसर केवी थॉमस के अनुसार,”इसे 1937 में त्रावणकोर के राजा ने बनवाया था, लेकिन अब यह केरल सरकार के अधीन है। इस विरासत संपत्ति के 6.8 एकड़ हिस्से को एक सांस्कृतिक केंद्र में बदलकर, हम केरल के इतिहास, संस्कृति, कला और भोजन को बढ़ावा देने की उम्मीद करते हैं।"
  • त्रावणकोर हाउस सांस्कृतिक केंद्र में एक एम्फीथिएटर शामिल होगा, जहां नाटक, फिल्म स्क्रीनिंग और प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी।
  •  केरल शैली की पेंटिंग और सागौन की लकड़ी के काम को प्रदर्शित करते हुए प्रदर्शनियां भी आयोजित की जाएंगी।

Travancore-house

त्रावणकोर के शाही परिवार की आपत्ति-

  • त्रावणकोर शाही परिवार ने केरल के मुख्यमंत्री से नई दिल्ली के महल में सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन रोकने को कहा।
  • मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र में शाही परिवार  ने नई दिल्ली के केंद्र में 14 एकड़ की प्रमुख संपत्ति के स्वामित्व का दावा करते हुए कहा है कि इसमें से लगभग 8.195 एकड़ जमीन 1915 में आवासीय उद्देश्यों के लिए त्रावणकोर के महाराजा को आवंटित की गई थी। इसकी लागत 1,800 रुपये प्रति एकड़ थी और शेष हिस्सा उन्होंने 1934 में अपने व्यक्तिगत धन का उपयोग करके खरीदा था।
  • मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में शाही परिवार ने कहा है कि 1948 में भारत सरकार ने नोट किया था कि दिल्ली में महल त्रावणकोर दरबार के स्वामित्व में था और उनके पास इसे अपने द्वारा चुने गए किसी भी व्यक्ति को देने का पूरा अधिकार है।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न - त्रावणकोर हाउस के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा इसे एक विरासत इमारत के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
  2. इसे सांस्कृतिक केंद्र बनाने के लिए प्रोफेसर केवी थॉमस को केरल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों 

(d) ना तो 1 और न ही 2

उत्तर - (c)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न - त्रावणकोर हाउस में एक नए सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना से केरल की संस्कृति का किस प्रकार विस्तार होगा? त्रावणकोर का शाही परिवार इसका क्यों विरोध कर रहा है? स्पष्ट करें।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X