New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Month End Sale offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Month End Sale offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

ट्रूनेट परीक्षण (Truenat test)

प्रारंभिक परीक्षा- ट्रूनेट परीक्षण (Truenat test)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-

चर्चा में क्यों

 भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने केरल को निपाह संक्रमण से निपटने के लिए ट्रूनेट पोर्टेबल जांच की अनुमति दी।

icmr

प्रमुख बिंदु :

  • केरल में फैले निपाह वायरस संक्रमण से निपटने में मजबूती प्रदान करने के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने जांच की अनुमति दे दी है।
  • इसके तहत कुछ अस्पतालों में सचल, स्मार्ट चिप आधारित और बैटरी से संचालित आरटी-पीसीआर किट से जांच की जा सकेगी।
  • केरल को ट्रूनेट जांच की अनुमति द्वितीय स्तर की जैव सुरक्षा से लैस अस्पतालों को ही दी गई है।
  •  द्वितीय श्रेणी की जैव सुरक्षा (BSL 2) में सख्त प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जाता है ताकि नमूनों से संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
  •  स्थानीय स्तर पर ट्रूनेट जांच की सुविधा होने की वजह से  निपाह संक्रमण की पुष्टि के लिए नमूनों को तिरुवनंतपुरम, थोन्नाक्कल और कोझिकोड की प्रयोगशाला में भेजा जा सकेगा ।
  •  इससे केरल में तेजी से जांच करने, संक्रमण का पता लगाने एवं  एहतियाती कदम उठाने में सहूलियत होगी।
  •  ट्रूनेट के माध्यम से एनआईवी के लिए सकारात्मक पाए गए नमूनों को कोझिकोड या तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की प्रयोगशालाओं या इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड वायरोलॉजी में भेजा जा सकता है।

ट्रूनेट परीक्षण(Truenat test)

  • ट्रूनेट परीक्षण  गोवा स्थित कंपनी मोलबायो डायग्नोस्टिक्स (Goa-based company MolBio Diagnostics) और बैंगलोर में स्थित अनुसंधान और डेवलपमेंट विंग बिगटेक लैब्स (BigTech Labs in Bangalore) द्वारा विकसित एक रैपिड मॉलिक्यूलर टेस्ट है।
  • ट्रूनेट देखभाल परीक्षण (TrueNat Point of Care Testing) का एक बिंदु है जो माइक्रोबियल न्यूक्लिक एसिड (डीएनए/आरएनए) की सूक्ष्म मात्रा को देखने और इसकी मात्रा निर्धारित करने के लिए चिप-आधारित रीयल-टाइम पीसीआर का उपयोग करता है।इसलिए रोगों के शीघ्र निदान में मदद करता है।
  • ट्रूनेट (TrueNat) मशीन एक बैटरी द्वारा संचालित होती है और लगभग एक घंटे में परिणाम प्रदान कर सकती है।
  •  मशीन का उपयोग करते हुए स्वास्थ्य पेशेवर द्वारा डेटा/परिणामों को ईमेल या एसएमएस भी किया जा सकता है ताकि उपचार तुरंत शुरू किया जा सके।
  •  यह परीक्षण अत्यधिक संवेदनशील और विशिष्ट है।

प्रश्न:  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने केरल को निपाह संक्रमण से निपटने के लिए ट्रूनेट पोर्टेबल जांच की अनुमति दी।
  2. ट्रूनेट परीक्षण मुंबई स्थित कंपनी मोलबायो डायग्नोस्टिक्स और बैंगलोर में स्थित अनुसंधान और डेवलपमेंट विंग बिगटेक लैब्स द्वारा विकसित एक रैपिड मॉलिक्यूलर टेस्ट है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल 1  

(b) केवल 2  

(c) कथन 1 और 2 

(d) न तो 1 ना ही 2 

उत्तर: (a)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : ट्रूनेट परीक्षण (Truenat test) क्या है? ट्रूनेट परीक्षण क्यों महत्त्वपूर्ण है?

स्रोत: the hindu 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X