New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

ग्रीस के जंगलों में लगी आग 

प्रारम्भिक परीक्षा – ग्रीस के जंगलों में लगी आग (आपदा)
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन पेपर-3

सन्दर्भ

  • ग्रीस इन दिनों जंगलों में लगी आग की वजह से परेशान है। आग की वजह से लोगों के घर-बार जलकर राख हो गए हैं। 

forest

प्रमुख बिंदु 

  • ग्रीस के उत्तरी हिस्से में पिछले चार दिनों से जंगलों में आग लगी हुई है । उत्तरी ग्रीस का एवरोस क्षेत्र जंगलों में लगी आग की वजह से जल रहा है। आग की लपटों को जंगलों के ऊपर से उठता हुआ देखा जा सकता है ये इलाका तुर्की की सीमा के करीब है ।
  • एवरोस क्षेत्र में मौजूद अलेक्जेंड्रोपोलिस शहर में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि यहां के एक अस्पताल को खाली कर दिया गया तथा मरीजों को रातों-रात बाहर निकाला गया है। 
  • ग्रीस के अलग-अलग हिस्से में आग से प्रभावित हैं मसलन मध्य ग्रीस के इविया द्वीप और बोईओटिया में कई गांवों को खाली करा लिया गया है। 
  • तेज हवाओं की वजह से आग और भी ज्यादा तेजी से फैल रही है। आग की वजह से तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।

ग्रीस में कैसे लगी आग?

  • कैंपिंग के दौरान आग जलाने, सिगरेट, बिजली गिरने और यहां तक की सूरज की रोशनी की वजह से भी जंगलों में आग लग जाती है। 
  • ग्रीस में किस वजह से आग लगी है, इसकी अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जंगलों के आग के पीछे कहीं न कहीं जलवायु परिवर्तन शामिल है।इसकी वजह से ही आग तेजी से फैली है।
  • तेल के बढ़ते इस्तेमाल और प्रकृति को नुकसान पहुंचाने की वजह से लोगों ने पृथ्वी का तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा दिया है। यूरोप में तो तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है। ग्रीस भी इससे अछूता नहीं है।
  • ग्रीस में वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है तथा यहाँ तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है और वातावरण भी बिल्कुल शुष्क है। इस वजह से अगर कहीं मामूली आग भी लगती है, तो उसे तेजी से फैलने का मौका मिलता है।

ग्रीस में अभी और बिगड़ेंगे हालात

grteece

  • वैज्ञानिक अभी इस बात की तह तक नहीं पहुंच पाए हैं कि ग्रीस में लगी जंगलों की आग के पीछे जलवायु परिवर्तन का कितना हाथ है। इसके लिए एक स्टडी की जाएगी। 
  • हालांकि, वैज्ञानिकों ने ये जरूर कहा है कि आने वाले समय में हालात और भी ज्यादा बिगड़ने वाले हैं।
  • जलवायु परिवर्तन पर अंतरसरकारी पैनल का कहना है कि अगर पृथ्वी का तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस भी बढ़ता है, तो दक्षिणी यूरोप (ग्रीस दक्षिणी यूरोप में ही आता है ) में आग लगने की घटनाएं 14 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी। 

प्रारम्भिक परीक्षा प्रश्न : निम्नलिखित में से ग्रीस के जंगलों में लगी आग के लिए सम्भावित  उत्तरदायी करक हैं?

  1. जलवायु परिवर्तन
  2. भीषण गर्मी
  3. जंगलों में आग जलाना

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

उत्तर (d)

मुख्य परीक्षा प्रश्न: विश्व में आगजनी घटना की में तीव्रता देखी जा रही है इसके प्रमुख कारणों तथा उपायों पर चर्चा कीजिए। 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X